Murrah: मुर्रा भैंस और उसके दूध उत्पादन के बारे में जानें सब कुछ

murrah buffalo

मुर्रा भैंस की प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली. सेंट्रल बफैलो रिसर्च इंस्टीट्यूट (CIRB), हिसार, हरियाणा के निदेशक डॉ. यशपाल ने लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (Live Stock Animal News) को बताया मुर्रा भैंस (Murrah Buffalo) देश में सबसे ज्यादा पाली जाने वाली नस्ल है. ज्यादा राज्यों की सरकारी स्कीम में मुर्रा भैंस शामिल है.

मुर्रा भैंस मूल रूप से कहां की है
मुर्रा भैंस का होम टाउन दक्षि‍णी हरियाणा का रोहतक, हिसार, झज्जर, जींद, गुड़गांव, फतेहबाद और दिल्ली है.
क्या विदेशों में भी मुर्रा भैंस पाली जाती है
भारत के अलावा मुर्रा नस्ल की भैंस चीन, श्रीलंका, मलेशि‍या, बांग्लादेश, बुल्गारिया, थाईलैंड, नेपाल, इंडोनेशि‍या, ब्राजील, म्यांमार और वियतनाम में भी पाली जाती हैं.
मुर्रा भैंस की कीमत कितनी है
सामान्य मुर्रा भैंस 80 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक में मिल जाती है.
मुर्रा भैंस दूध कितना देती है
मुर्रा भैंस पहला बच्चा देने के बाद हर रोज 12 से 15 लीटर दूध देती है.
मुर्रा भैंस का शेड कैसा होना चाहिए
मुर्रा भैंस के लिए कच्चे फर्श और पक्की दीवारों वाला हवादार शेड होना चाहिए.
मुर्रा भैंस को क्या खि‍लाना चाहिए
मुर्रा भैंसों को बरसीम, जई, सरसों, बाजारा, ज्वार और क्लस्टर बीन खि‍लाए जाते हैं. खली, दलिया और गेहूं-दाल का भूसा भी खि‍लाया जाता है.

ध्यान दें-
मुर्रा भैंस अब देश के सभी राज्यों में पाली जा रही हैं. केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा मुर्रा भैंस यूपी, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में पाली जा रही हैं. मुर्रा का दूध उत्पादन उसकी ब्यांत और दी जाने वाली खुराक पर निर्भर करता है.

Exit mobile version