Scheme: जानें महिलाओं को कब और कैसे मिलेगा 10 हजार रुपए, पढ़ें आवेदन करने का सही तरीका यहां

नई दिल्ली. बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के ​तहत महिलाओं को रोजगार शुरू करने के मकसद से 10 हजार रुपए दिया जा रहा है. यदि आप भी बिहार की निवासी हैं तो फिर इस योजना के लिए आवेदन करके 10 हजार रुपए सरकारी मदद ले सकती हैं. सरकार की ओर से आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई है. साथ ही ये भी बताया गया है कि किन—किन तारीखों पर महिलाओं को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे. तो आइए इस बारे में डिटेल से जानते हैं.

दस हजार रुपए देने की शुरुआत सरकार 3 अक्टूबर से कर रही है. वहीं 26 दिसंबर तक महिलाओं को अलग—अलग तारीख पर रुपए दिए जाएंगे.

ऐसे करें आवेदन
पहली तारीख 3 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) है. फिर 6 अक्टूबर 2025 (सोमवार), इसके बाद 17 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को रुपए दिए जाएंगे.

वहीं 24 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार), 31 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार), 7 नवम्बर 2025 (शुक्रवार), 14 नवम्बर 2025 (शुक्रवार), 21 नवम्बर 2025 (शुक्रवार), 28 नवम्बर 2025 (शुक्रवार), 5 दिसम्बर 2025 (शुक्रवार), 12 दिसम्बर 2025 (शुक्रवार),
19 दिसम्बर 2025 (शुक्रवार) और 26 दिसम्बर 2025 (शुक्रवार) को भी रुपए दिए जाएंगे.

जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़े सभी इच्छुक सदस्य योजना का लाभ लेने के लिए अपने ग्राम संगठन (VO) में जाकर आवेदन करें.

स्वयं सहायता समूह से नहीं जुड़ी महिलाएं जुड़ने के लिए सबसे पहले अपना आवेदन संबंधित ग्राम संगठन (VO) में उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र में जमा कर सकती हैं.

शहरी क्षेत्र की महिलायें जो स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं वे अपने क्षेत्र स्तरीय संगठन (ALF) या ग्राम संगठन (VO) द्वारा आयोजित विशेष बैठक अथवा नगर निकाय द्वारा आयोजित विशेष बैठक में भाग लेकर आवेदन कर सकती हैं.

शहरी क्षेत्र की महिलायें, जो स्वयं सहायता समूह से नहीं जुड़ी है वे जीविका की वेबसाइट www.brlps.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकती हैं.

बता दें कि बताई गई तारीखों में किसी भी वजह से आंशिक परिवर्तन संभव है. लाभ अन्तरण कार्यक्रम सभी पात्र महिला लाभुकों को लाभ मिलने तक आगे भी जारी रहेगा.

Exit mobile version