PDFA: 20 किलो दूध देकर निली रावी भैंस ने बनाया रिकार्ड, ये है दिनभर की खुराक

murra bufflao, PDFA International Dairy & Agri Expo, livestockanimalnews

विजेता भैंसों के साथ एक्सपो के पदाधिकारी और भैंस स्वामी.

लुधियाना. पहली ही ब्यात में 20 किलो से ज्यादा दूध देकर निली रावी भैंस ने पीडीएफए टरनेशनल डेयरी एंड एग्री एक्सपो में पहला पुरस्कार जीतकर रिकार्ड बना दिया.एक्सपो में ये भैंस पटियाला के छतेर गांव से मस्तानी डेयरी फार्म की ओर से लाई गई थी. इसी फार्म की मुर्रा भैंस ने 27 किलो 707 ग्राम दूध देकर पहला इनाम जीता है. मस्तानी डेयरी फार्म के संचालक पंजाब सिंह ने बताया कि पीडीएफए इंटरनेशनल डेयरी एंड एग्री एक्सपो में हम अपनी सिर्फ दो भैंस लेकर ही गए थे जबकि बहुत से किसान 10-20 भैंसों के साथ गए थे. निली रावी को भी पहली ब्यात पर इतना दूध देने पर पहला पुरस्कार मिला.

मुर्रा भैंस ने 26 किलो 707 ग्राम दूध देर पहला इनाम जीता
तीन से पांच फरवरी को पंजाब के लुधियाना जिले में आयोजित हुई पीडीएफए इंटरनेशनल डेयरी एंड एग्री एक्सपो में देश-दुनिया से बड़ी संख्या में पशुपालक और किसानों ने भाग लिया. आयोजकों की ओर से हर दिन किसी न किसी श्रेणी में विजेताओं को पुरस्कार से नवाजा गया. लुधियाना के कुल्लार की एक प्योर जरसी नस्ल गाय ने 54 किलोग्राम से ज्यादा दूध देने का एक नया रिकॉर्ड बनाया, जो आज तक नहीं बना. मुर्रा भैंस ने 26 किलो 707 ग्राम दूध देर पहला इनाम जीता तो निली रावी नस्ल की भैंस ने पहली ब्यात ने 20 किलो 807 ग्राम दूध दूकर रिकार्ड बनाया. निली रावी को भी पहली ब्यात पर इतना दूध देने पर पहला पुरस्कार मिला.

निली रावी को पहली ब्यात पर इतना दूध देने पर पहला पुरस्कार मिला
मस्तानी डेयरी फार्म के संचालक पंजाब सिंह ने बताया कि पीडीएफए इंटरनेशनल डेयरी एंड एग्री एक्सपो में हम अपनी सिर्फ दो भैंस लेकर ही गए थे जबकि बहुत से किसान 10-20 भैंसों के साथ गए थे लेकिन हमारी मुर्रा भैंस ने 27 किलो 707 ग्राम दूध देर पहला इनाम जीता तो निली रावी नस्ल की भैंस ने पहली ब्यात ने 20 किलो 807 ग्राम दूध दूकर रिकार्ड बनाया. निली रावी को भी पहली ब्यात पर इतना दूध देने पर पहला पुरस्कार मिला.

54 किलोग्राम में इस गाय ने जीता पुरस्कार
संधु डेयरी फार्म के संचालक राजपाल सिंह प्रथम पुरस्कार जीतने के बाद बताते हैं इ नस्ल की इस गाय ने 24 घंटे में 54 किलो 900 ग्राम दूध देकर सबकों चौंका दिया. इस एग्री एक्सपो में कई किसान अपनी जरसी नस्ल की गाय को लेकर आए थे. इस गाय ने वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय डेयरी और कृषि एक्सपो में 24 घंटे में 54 किलोग्राम से ज्यादा दूध देकर रिकॉर्ड बनाया है. अभी तक इस नस्ल की गाय 35-40 किलोग्राम ही दूध देती थी लेकिन एक साथ 10 किलोग्राम ज्यादा दूध देकर सभी हैरान कर दिया.

अच्छा खाना देना बेहद जरूरी
पंजाब सिंह बताया कि हमारे फार्म में सभी भैंसों को बेहतरीन फीड मुहैया कराया जाता है. विनोला खल के साथ चना दिया जाता है. सनजिन कंपनी का फीड भी हम देते हैं. हमारी कोशिश रहती है कि पशुओं को जिंक, आयरन, प्रोटीन, कैल्शियम आदि से भरपूर फीड दिया जा सके.

Exit mobile version