Poultry Farming: गर्मी में मुर्गियां नहीं खा रही हैं दाना तो इस फार्मूले से तैयार मिश्रण पिलाएं

layer hen breeds

फीड खाती मुर्गियों की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. कई बार मुर्गी पालन में ऐसा होता है कि जब मुर्गी दाना खाना काम कर देती हैं. मान लीजिए कोई मुर्गी दिन भर में 50 ग्राम दाना खा रही है और वह 10 ग्राम दाना खाने लग जाए या फिर एकदम भी नहीं खाती है. ऐसे में मुर्गियों की ग्रोथ बिल्कुल ही कम हो सकती है. उनकी ग्रोथ बढ़ाने के लिए जरूरी है कि वह अपनी क्षमता के मुताबिक दाना खाए. अगर आप जानना चाहते हैं कि अगर मुर्गीयां दाना खाना कम कर दें या बिल्कुल भी ना खाएं तो उनकी भूख कैसे बढ़ाई जाए तो इस आर्टिकल को पूरा और गौर से पढ़ना ना भूले.

कभी-कभी आप देखते होंगे कि फॉर्म के अंदर पाली गई मुर्गी पहले की तरह दाना नहीं खाती है, या वह बिल्कुल ही दाना खाना छोड़ देती है. अगर दाना कम खाए तो ऐसी मुर्गियों को काफी नुकसान होता है. मुर्गी का वेट कम होने लगता है. अगर अंडा देने वाली मुर्गी है तो ऐसी मुर्गी अंडा देना भी कम कर देती है. मांस उत्पादन के लिए मुर्गी पालन कर रहे हैं तो कोशिश करनी चाहिए कि मुर्गी जितनी जल्दी हो सके उतनी तेजी के साथ बढ़े.

दाना खाएगी और दाना पचेगा भी
अब बात की जाए कि मुर्गियों की भूख को कैसे बढ़ाया जाए. अभी गर्मी के समय चल रहा है. ऐसे समय पर देखा जाए तो दूसरे सीजन के मुकाबले में मुर्गियां दाना बहुत कम खाती हैं. जबकि पानी ज्यादा ज्यादा पीने लगती हैं. इसके पीछे का मेन कारण मुर्गियों का खुद का गर्मी से बचाव करना है. क्योंकि मुर्गी अपनी बॉडी का टेंपरेचर मेंटेन करने के लिए ज्यादा पानी पीती है, लेकिन आपकी मुर्गी बिल्कुल भी दाना नहीं खा रही है उसे दौरान आपको एक फार्मूले का इस्तेमाल करना है. जिससे मुर्गी दाना खाने लगेगी. मुर्गी की भूख भी बढ़ेगी और वह ज्यादा से ज्यादा दाना भी खाने लगेगी और वो दाने को अच्छे से डाइजेस्ट भी करेगी. जबकि मुर्गी का टेंपरेचर भी ठीक रहेगा और अच्छा प्रोडक्शन भी करेगी.

इन चार चीजों से तैयार करें मिश्रण
इसके लिए आपको चार चीज लेनी होगी, जिसकी मदद से मिश्रण तैयार करना है. इसके लिए आपको 1 लीटर पानी लेना होगा. उसके लिए 10 ग्राम अदरक, 10 ग्राम अजवाइन और नमक का इस्तेमाल करना है. 1 लीटर पानी में अदरक को कुचलकर पानी में डाल दें इसके बाद 10 ग्राम अजवाइन को पानी में डाल दें. 15 से लेकर 20 मिनट तक पकाएं. उसके बाद पानी को गैस से उतार देना है और पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ देना है. पानी को छान लेने के बाद उसमें आधा चम्मच नमक मिला देना है. ताकि पानी बनकर तैयार हो जाए. यह सारा काम करने के बाद 800 एमएल पानी बचेगा. उस पानी को एक और लीटर पानी मिक्स कर दें. उस पानी को मुर्गियों को पिला दें. अगर इस प्रक्रिया को तीन से चार दिन आप करते हैं तो मुर्गियों की भूख बढ़ जाएगी और दाना खाने लगेंगी.

Exit mobile version