Poultry Farm: मुर्गियों को खिलाएं तुलसी का पत्ता, कई बीमारी को करेगा दूर, मुर्गियां हो जाएंगी मजबूत

livestock animal news

केज में पाली जा रही हैं मुर्गियां. live stock animal news

नई दिल्ली. बात चाहे पशुपालन की हो या फिर मुर्गी पालन की दोनों ही काम में बीमारी नुकसान पहुंचाती है. अगर आप पशुओं को पालते हैं और उन्हें बीमारी लग गई तो उत्पादन पर असर दिखाई देता है. वहीं अगर पशुओं की मौत हो गई तो फिर पशुपालन में नुकसान हो जाता है. इसी तरीके से अगर मुर्गी पालन कर रहे हैं और मुर्गियों को कोई बीमारी हो गई तो फिर उत्पादन पर असर पड़ता है. मान लीजिए कि आपने मीट के लिए मुर्गा पाल रखा है तो उसका वजन कम हो जाएगा. जबकि अंडों के लिए पाली जा रही मुर्गियां अंडों का उत्पादन कम कर देती हैं. इसलिए बेहद जरूरी है कि मुर्गियों को बीमार होने ना दिया जाए.

पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि मुर्गियों को बीमारियों से बचाने के लिए और उनसे बेहतर उत्पादन के लिए समय-समय पर जड़ी बूटियां खिलानी चाहिए कई. जड़ी बूटियां ऐसी हैं जिनका इस्तेमाल करके आप मुर्गियों से बेहतर उत्पादन भी ले सकते हैं और उन्हें बीमार होने से भी बचा सकते हैं. वहीं कुछ जड़ी-बूटियां ऐसी भी हैं जो मुर्गियों की बीमारी में काम आती हैं. ये किसी दवा से कम नहीं हैं. उन्हीं जड़ी-बूटियों में से एक जड़ी बूटी के बारे में यहां आपको जानकारी देने जा रहे हैं जो मुर्गियों को हैल्दी रखेगी और उन्हें बीमारियों से भी बचाएगी.

इम्युनिटी हो जाएगी मजबूत
आप मुर्गियों को तुलसी का पत्ता भी दे सकते हैं. आप चाहें तो तुलसी के पत्ते का काढ़ा बनाकर भी मुर्गियों को पीने के लिए दे सकते हैं. वहीं आप मुर्गियों को इसका पाउडर बनाकर भी दे सकते हैं. वहीं कई पोल्ट्री फार्मर्स अपनी मुर्गियों को तुलसी का रस निकालकर भी देते हैं. इससे मुर्गियों को फायदा मिलता है. पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप तुलसी का पत्ता मुर्गियों को देते हैं तो यह मुर्गियों को एंटीऑक्सीडेंट देगा. इससे मुर्गियों का इम्युनिटी पावर मजबूत होगा. दरअसल, तुलसी का पौधा पत्ता एंटीबैक्टीरियल के तौर पर भी काम करता है.

डायरिया का भी इलाज है इसमें
अगर आपकी मुर्गियों में डायरिया या फिर पतली बीट की प्रॉब्लम है तो तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल आप कर सकते हैं. वही यह मुर्गियों में सांस लेने की समस्या में भी राहत का काम करता है. अगर मुर्गियों को तुलसी का रस बनाकर मुर्गियों को पिला देते हैं तो इससे उन्हें आराम मिल जाएगा. आपको यहां ये भी बताते चलें कि पत्ते एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर हैं, जो विभिन्न बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं. तुलसी के पत्ते पाचन में सुधार करते हैं, सर्दी-जुकाम और खांसी से राहत दिलाते हैं,

Exit mobile version