नई दिल्ली. आप मीट उत्पादन के लिए देसी मुर्गी का पालन कर रहे हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि मुर्गियों को किस तरह का दाना खिलाया जाए, जिससे उनकी ग्रोथ तेजी के साथ हो और उत्पादन बेहतर मिले. वहीं अगर आप क्रॉस ब्रीड मुर्गियां जैसे सोनाली का पालन करना चाहते हैं तो उनके बारे में भी जानना बेहद ही जरूरी है कि ऐसी मुर्गियों को किस तरह का दाना खिलाना चाहिए. पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप सही मात्रा में अच्छा दाना खिलाते हैं तो आपकी मुर्गी जल्दी से ग्रोथ हासिल करेगी. वहीं मुर्गी स्वस्थ भी रहेगी.
आपको बता दें कि मुर्गियों को खिलाने का दो तरीका है. एक तो यह तरीका है कि आप मार्केट से फीड लाएं और मुर्गियों खिला दें. जिससे उनकी ग्रोथ तेजी से होगी और आपको अच्छा उत्पादन मिलेगा. क्योंकि मार्केट में मिलने वाले फीड को इस तरह से तैयार किया जाता है कि इसे खाकर मुर्गियों का विकास तेजी से हो. हालांकि इसकी कॉस्ट ज्यादा आती है. वहीं आप देसी फीड को भी खिलाकर मुर्गी ग्रोथ हासिल कर सकते हैं. हालांकि इस आर्टिकल में हम आपको मार्केट वाले फीड को कब कैसे खिलाना, इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
7 दिनों तक क्या खिलाएं, फिर क्या दें
अगर आप सिर्फ सिर्फ मार्केट का फीड खिलाकर मुर्गियों को पालना चाहते हैं तो उसके लिए जब आप चूजा लाएं तो एक से लेकर 7 दिनों तक आप उन्हें प्री स्टार्टर फीड खिलाएं. यह फीड चूजों खिलाने से उनकी जरूरत पूरी होती है. जबकि ग्रोथ भी तेजी से होती है. जब 7 दिन कंप्लीट हो जाए तो चूजों को प्री स्टार्टर फीड देना बंद कर देना है. इसके बाद आपको 8 से 30 दिन तक मुर्गियों को स्टार्टर फीड खिलाना है. यह फीड आसानी से मार्केट में उपलब्ध हो जाता है. वहीं मुर्गियां जब फार्म के अंदर एक महीना गुजार ले तब उसके बाद से 31 दिनों से 60 दिनों तक आपको मुर्गियों को ग्रोवर फीड खिलाना चाहिए. ग्रोवर फीड खिलाने से मुर्गियां तेजी के साथ ग्रोथ करती हैं. उनका वजन भी बढ़ता है. मुर्गियां खुद को हैल्दी रखने में भी कामयाब रहती हैं.
फिर फीड बदलना पड़ेगा
60 दिन से के बाद एक बार फिर से मुर्गियों का फीड आपको बदलना है. इस दरमियान आप मुर्गियों को फिनिशर फीड खिला सकते हैं. बल्कि यही खिलाना ही चाहिए. अगर आप 80 दिन में मुर्गियों को बेच रहे हैं तब भी फिनीशर फीड खिलाना चाहिए. 90 दिन में बेच रहे हैं तब भी 60 दिन के बाद आपको मुर्गियों को सिर्फ और सिर्फ फिनिशर फीड ही खिलाना है. पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं कि जितने भी फीड की जानकारी आपको दी गई है यह मुर्गियों को उनकी उम्र के हिसाब से देना बेहद जरूरी है. ताकि मुर्गियां जल्दी से जल्दी ग्रोथ कर सकें.