Poultry Gumboro Disease: पोल्ट्री में क्या है गम्बोरो बीमारी, जानें इसके बचाव का तरीका

आपका पोल्ट्री बिजनेस नुकसान में ना चले इसके लिए बीमारियों का बचाव बेहद जरूरी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर।

नई दिल्ली. पोल्ट्री के बिजनेस में वैसे तो कई ऐसी बीमारियां हैं जो पोल्ट्री फार्मिंग में बड़ा नुकसान करती हैं. जब बीमारी लगती है तो फायदा देने वाले बिजनेस नुकसान पहुंचाने लगता है. ऐसा कोई पोल्ट्री फार्मर नहीं है जो अपने फार्म में नुकसान होता देख सके. बीमारियों की वजह से मुर्गियों का इलाज करना पड़ता है, इसके लिए पोल्ट्री किसान को अतिरिक्त खर्च अपनी जेब से करना पड़ता है. वहीं अगर बीमारी ठीक नहीं हुई तो पक्षियों के मरने का खतरा बढ़ जाता है. फिर इस कारोबार से जुटे लोगों को बड़ा नुकसान होता है. इसलिए फार्म की मुर्गियों और मुर्गों को टाइम टू टाइम वैक्सीनेशन कराना जरूरी होता है. कई बीमारियां ऐसी हैं जो वैक्सीन देकर रोकी जा सकती है.
आज हम पोल्ट्री की एक ऐसी ही बीमारी की बात कर रहे हैं, जो बेहद खतरनाक है. ये है गम्बोरो रोग. यह भयंकर छूतदार बीमारी है जो कि चूजों में ज्यादा होती है. आमतौर पर 2 से 15 सप्ताह के पक्षियों में यह रोग होता है. इस उम्र के पक्षियों को बचाने की जरूरत होती है. ये बीमारी वायरस (रियो वायरस) द्वारा होती है.

क्या है गम्बोरो रोग: यह भयंकर छूतदार बीमारी है जो कि चूजों में ज्यादा होती है. सामान्यतया 2 सप्ताह से 15 सप्ताह के पक्षियों में यह रोग होता है.

गम्बोरो रोग के कारण

गम्बोरो रोक के लक्षण

गम्बोरो रोक का टीकाकरण

गम्बोरो रोग का वायरस बेहद कठोर वायरस है. इसके संक्रमण को मुर्गी फार्म से दूर करने में काफी परेशानी आती है. क्लोरीन डिसइन्फैक्टैन्ट से ये वायरस अत्यधिक प्रभावित होते हैं. इसलिए टीकाकरण जरूरी है. रोग की रोकथाम के लिए चार वैक्सीन स्ट्रेन-माइल्ड, इन्टर मीडियेट, इन्वेसिव इंटर मीडियेट (लेयर और ब्रायलर के लिये) और हॉट स्ट्रेन वैक्सीन का उपयोग होता है. वैक्सीन का निर्णय पशु चिकित्सक की सलाह पर एरिया विशेष में रोग की स्थिति के आधार पर करना चाहिए.

Exit mobile version