RAJUVAS: पशुओं को कुपोषण से बचाव को मिनरल मिक्सचर और कृमिनाशक दवा बेहद जरूरी

RAJUVAS, Animal Husbandry, Veterinary University. livestocanimalnews

पशुओं का इलाज करते चिकित्सक

नई दिल्ली. वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर एवं पशुपालन विभाग, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में राज्य सरकार की 100 दिन की कार्य योजना के तहत गुरूवार को गांव रणजीतपुरा (बज्जू) में पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

मिनरल मिक्सचर एवं कृमिनाशक दवा दी गई
निदेशक क्लिनिक डॉक्टर प्रवीन बिश्नोई ने बताया कि पशुचिकित्सा शिविर के माध्यम से गाय, भैंस, बकरी, ऊंट आदि रोगग्रस्त पशुओं में विभिन्न बीमारियों का ईलाज किया गया. शिविर के दौरान कुल 288 पशुओं को इलाज किया गया, जिसमें से 200 पशुओं को कुपोषण एवं अन्तः परजीवियों से बचाव हेतु मिनरल मिक्सचर एवं कृमिनाशक दवा दी गई.

बीमारियों से बचाने के तरीके भी बताए
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉक्टर एसपी जोशी एवं उपनिदेशक डॉक्टर राजेश पारीक ने पशुपालकों और किसानों को पशुओं में फैल रहीं बीमारियों से बचाने के तरीके भी बताए गए. साथ ही बताया कि जब भी कोई पशु बीमार हो तो उसे तुरंत पशु चिकित्सक के पाए जरूर ले जाएं.

पीजी एवं इर्न्टस विद्यार्थियों को सिखाया इलाज करना
शिविर के आयोजन में पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के पशु शल्य चिकित्सा विभाग के डॉक्टर सुरेश झीरवाल, पशु प्रसुति एवं मादा रोग विभाग के डॉक्टर प्रमोद धतरवाल, पशु परजीवी विभाग के डॉक्टर अभिषेक गुप्ता, पशु औषध विभाग के डॉक्टर सुमनिल मारवाह, टीचिंग एसोशिएट डॉक्टर रूचि पटवा, पीजी एवं इर्न्टस विद्यार्थियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की.

Exit mobile version