Dairy: इस दिवाली RCDF आपको खिलाएगा टेस्टी सरस की मिठाइयां, कलाकंद और बीकानेर का रसगुल्ला

dairy

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. दिवाली का मौका आते ही मिठाइयों की खपत एकदम से बढ़ जाती है. लोग एक—दूसरे को मिठाई गिफ्ट करके दीपावली की शुभकामनाएं देते हैं. दोस्त हो या सगे संबंधी सभी में मिठाइयां बांटने का कल्चर है. लोगों की कोशिश होती है कि बेहतर से बेहतर स्वाद वाली मिठाई दी जाए. आप ये सोच रहे हैं कि कौन सी मिठाई दी जाए तो आपको बता दें कि इस बार आपके के पास मिठाइयों का एक नया रेंज भी उपलब्ध होगा. क्योंकि दीवाली पर राज्य भर में “सरस” की मिठाइयां मिलेंगी. वहीं अलवर डेयरी का कलाकंद और बीकानेर का रसगुल्ला भी प्रदेश की सभी डेयरियों में उपलब्ध होगा.

इस बार दीपावली के मौके पर उपभोक्ताओं को राज्य भर में सरस ब्रांड की शुद्ध, स्वास्थ्यवर्धक और स्वादिष्ट मिठाइयां मिलेंगी. अलवर डेयरी का मशहूर कलाकंद और बीकानेर डेयरी का रसगुल्ला एवं राजभोग जैसी स्वादिष्ट मिठाइयां भी राज्य भर के जिला दुग्ध संघों द्वारा उपलब्ध कराने की बात कही गई है.

बनाने में रखा जाएगा हाइजीन का ख्याल
राजस्थान कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन की प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज ने बताया कि राज्य भर के जिला दुग्ध संघ इस बार दीवाली पर उपभोक्ताओं को शुद्ध सरस दूध और घी से बनी मिठाइयां उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने बताया कि सभी जिला दुग्ध संघों को निर्देश दिये गये हैं कि मिठाइयों के निर्माण के समय हाइजीन, सैनिटेशन और उच्च गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि इस बार सभी जिलों में दुग्ध संघों द्वारा निर्मित स्थानीय मिठाइयों के अलावा अलवर डेयरी का प्रसिद्ध कलाकंद (मिल्क केक/मावा) और बीकानेर डेयरी का रसगुल्ला, गुलाबजामुन, राजभोग और सोन पापड़ी जैसी प्रसिद्ध और स्वादिष्ट मिठाइयां भी मिलेंगे. स्थानीय स्तर पर अजमेर, भीलवाड़ा और हनुमानगढ़ डेयरी द्वारा पेड़ा और भीलवाड़ा डेयरी द्वारा बर्फी उपलब्ध कराई जाएगी.

जानें कितनी होगी कीमत
बताते चलें कि राज्य की सभी सहकारी डेयरियों द्वारा उनके कार्यक्षेत्र में चयनित डेयरी बूथ्स के अलावा प्रमुख स्थानों पर स्टाल लगाकर मिठाइयों की बिक्री की जाएगी. भारद्वाज ने बताया कि सभी ज़िला दुग्ध संघ बीकानेर डेयरी द्वारा निर्मित मिठाइयों का गिफ्ट हैंडपैक भी उपलब्ध करायेंगे. इस आकर्षक “सरस स्वीट गिफ्ट हैंपर्स पैक” में एक किलो रसगुल्ला का पैक, एक किलो गुलाब जामुन का पैक और 400 ग्राम के पैकेट में सोन पपड़ी होगी. यह सरस गिफ्ट पैक संपूर्ण राज्य में एमआरपी 550 रुपये में उपलब्ध होगा. उन्होंने सभी सरस उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया है कि सरस ब्रांड की “शुद्धता की गारंटी” ही उसकी पहचान है और उपभोक्ता सरस मिठाइयों की उच्च गुणवत्ता के प्रति भी सौ प्रतिशत निश्चिंत रहें.

Exit mobile version