Poultry Farming: यहां पढ़ें, मुर्गियों की आंत में होने वाली इस बीमारी के इलाज और कंट्रोल का तरीका

poultry farming, poultry feed, marigold, poultry

प्रतीकात्मक

नई दिल्ली. पोल्ट्री फार्मिंग के दौरान पोल्ट्री कारोबारियों को मुर्गियों को कई बीमारियों से भी बचाना पड़ता है. अगर मुर्गियों को बीमारी से न बचाया जाए तो फिर प्रोडक्शन पर इसका असर पड़ता है. वहीं बीमारियां ज्यादा गंभीर रूप ले लें तो फिर मुर्गियों की जान चली जाती है. मुर्गियों अक्सर पांचनतंत्र में को प्रभावित करने वाली बीमारी हो जाती है. जिसे कॉक्सीडिओसिस नाम से जाना जाता है. दरअसल, इस बीमारी में आंत का इंफ्लार्मेशन होने के कारण मुर्गियों के झुंड ब झुंड प्रभावित होता है और इसके चलते उच्च मृत्यु दर दिखाई देती है. यानि मुर्गियों में मौत के मामले बहुत तेजी से बढ़ जाते हैं. इसके चलते कारोबार चौपट हो जाता है.

आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि कॉक्सीडिओसिस बीमारी का क्या उपचार है और इस बीमारी को किस तरह से नियंत्रण किया जाए ताकि इससे होने वाले नुकसान से बचा जा सके. पूरा आर्टिकल गौर से पढ़ें और मुर्गियों को इस बीमारी से बचाने के तरीको को जानें.

उपचार क्या है कॉक्सीडिओसिस का

कैसे किया जा सकता है कंट्रोल

Exit mobile version