Sheep Farming: संक्रामक रोगों से बचाने के लिए कब लगवाएं भेड़ों को वैक्सीन, जानिए रोग लगने के कारण

ganjam sheep

गंजाम भेड़ की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. पशुपालक इस बात को जानते ही हैं कि पशुओं को बीमारी से बचाना कितना अहम है. अगर एक बार पशुओं को बीमारी लग गई तो फिर नुकसान ही नुकसान होता है. वहीं पशुओं को बीमार होने के बाद दवा इलाज कराना तो जरूरी है लेकिन एक पशुपालक चाहें तो बीमारी होने से बचाने के लिए उनका वैक्सीनेशन करवा सकते हैं. इससे पशुओं को बीमार और नुकसान होने से बचाया जा सकता है. इसलिए एक्सपर्ट पशुपालकों को सलाह देते हैं कि समय-समय पर टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए.

अगर बात की जाए संक्रामक रोग से टीका लगवाने की तो इस बीमारी की रोकथाम के लिए नियमित रूप से स्वस्थ भेड़-बकरियों/पशुओं को छह माह की आयु पर निकटतम पशु चिकित्सालय/पशु सेवा केन्द्र/भेड़ एवं ऊन प्रसार केन्द्र के माध्यम से वैक्सीन लगवाना चाहिए. यहां पर पशुपालन विभाग की ओर से वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाती है. वैक्सीनेशन सेंटर से वर्ष में एक बार टीकाकरण जरूर करवा लेना चाहिए. कई संक्रामक रोग और जैसे टिटनस, मुहं-खुर रोग, लंगड़ा बुखार, फुट रोट, एन्टरोटौक्सीमिया, निमोनिया आदि के लिए वैक्सीन समय-समय पर लगवाते रहना चाहिए.

संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए टीकाकरण शेड्यूल: टीकाकरण से संक्रामक रोगों द्वारा होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है. संक्रामक रोगों का प्रकोप कुछ विशेष मौसम जैसे वर्षाकाल मे होता है. इसलिए वर्षाकाल से पहले टीकाकरण करवा लेना चाहिए. पशु पालन विभाग अपने तमाम पशु स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से भेड़ पालकों को मुफत टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाता है. बात की जाए कौन सी बीमारी की वैक्सीन कितने दिनों पर लगाई जाए तो उसमें मुंह, खुर बीमारी के लिए एन्टेरोटोक्सीमियां लगवाएं और ये वैक्सीन बारिश से पहले लगावा लेनी चाहिए. फिर 6 महीने बाद और फिर एक साल बाद बार लगवाएं. पीपीआर रोग की बात की जाए तो बरसात से पहले ये टीका लगवाना चाहिए. फिर एक साल बाद.

भेड़ों में रोग फैलने के कारण

Exit mobile version