नई दिल्ली. मछली पालन वैसे तो बहुत ही मुनाफे का सौदा है और यह जल्दी फायदा कमवाने वाला भी काम है. जबकि इसमें लागत भी कम आती है. वहीं आप मछली पालन के लिए यदि ऐसी मछली का सेलेक्शन करते हैं जो कम लागत में पाल जाती है तो इससे आपका मुनाफा कई गुना बढ़ सकता है. सिंघी मछली उन्हीं मछलियों में से एक है जो कम लागत में पल जाती है, जबकि अच्छा फायदा देती है. सिंघी मछली के बारे में एक्सपर्ट कहते हैं कि यह एक वायुश्वासी मछली है, जो कम ऑक्सीजन की मात्रा वाले पानी में भी आसानी के साथ पल जाती है.
सिंघी मछली की कई और खासियत है, जिसकी वजह से यह मछली पालकों को मुनाफा कराती है. अगर आप भी उन्हीं फायदों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि सिंघी मछली पालने से आपको क्या फायदा होगा.
यहां पढ़ें इसकी दो खासियतें
फिश एक्सपर्ट का कहना है कि सिंघी मछली अगर आप पालते हैं तो इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कम जगह में पल जाती है. यानी इसके लिए बहुत ज्यादा बड़ी जगह की जरूरत नहीं होती है. सिंघी को छोटे तालाब में भी पाला जा सकता है और यह आपको वहां से भी अच्छा मुनाफा कमा कर देगी. सिंघी मछली की दूसरी खासियत यह है कि यह तालाब की सतह पर आकर सांस लेती है और फिर पानी के अंदर चली जाती है. यदि कभी तालाब में ऑक्सीजन की कमी होती है तो इसे वहां रहने में दिक्कत नहीं आती. यह तालाब की सतह पर आकर सांस ले लेती है.
मार्केट में मिलता है अच्छा दाम
फिश एक्सपर्ट का कहना है कि यही वजह है कि कम खर्च और कम रिस्क के साथ इस मछली का पालन किया जा सकता है और इससे फायदा कमाया जा सकता है. इस मछली की सबसे ज्यादा डिमांड 100 से 110 ग्राम वजन वाले साइज में होती है. जबकि इस साइज तक पहुंचने में से ज्यादा समय नहीं लगता है. सिंघी मछली का होलसेल प्राइस आमतौर पर 300 से 350 रुपए किलो होता है. यानी सही मात्रा और सहीं देखभाल की जाए तो यह मछली जबरदस्त कमाई करा सकती है.
तालाब में 25 हजार पीस डाल सकते हैं
एक एकड़ के तालाब में आप करीब 25000 तक सिंधी मछली को पाल सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि जब तालाब बनवाएं तो एक कोने में सीमेंट का एक गहरा गड्ढा जरूर तैयार करवा लें. इसका फायदा यह होगा कि जब आप तालाब से पानी निकालेंगे तो सारी सिंघी मछली उस गड्ढे में इकट्ठा हो जाएंगी. क्योंकि इस मछली के कांटे बहुत तेज होते हैं. इसे पकड़ना मुश्किल होता है. इसलिए सीमेंट वाला गड्ढा हार्वेस्टिंग को बहुत आसान बना देता है.