Snake Bite: किन सावधानियों को अपनाकर सांप के काटने से बचे, जानें यहां

भारत में 310 से अधिक सांपों की प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से 66 प्रजातियां विषैली हैं और 42 हल्के विषैले हैं.

सांप के काटने की प्रतीकात्मक तस्वीर।

नई दिल्ली. सांप का जहर खून में घुलकर शरीर के अन्य हिस्सों तक पहुंचता है जिससे खून बहना, मांसपेशियों में कमजोरी और पक्षाघात जैसी समस्याएं हो सकती हैं. जहर से फेफड़े, हार्ट, किडनी और दिमाग जैसे महत्वपूर्ण अंग भी प्रभावित हो सकते हैं. सांप काटने से शरीर पर कई प्रकार के बुरे असर पड़ते हैं. सांप काटने में सबसे ज्यादा प्रभावित कृषि कर्मचारी और बच्चे होते हैं. बच्चों का शरीर छोटा होता है, इसलिए उन पर अधिक प्रभाव पड़ता है. आज इस आर्टिकल के जरिए हम बात कर रहे हैं कुछ सावधानियों की, जिन्हें अपनाकर सांपों के काटने से बचा जा सकता है. कभी भी नंगे पैर न चलें. यदि आप ऐसे क्षेत्र में हैं जहां पर सांप पाए जा सकते हैं, तो नंगे पैर न चलें। हमेशा जूते या चप्पल पहनें.

देश में लगभग 70 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और कृषि, शिकार, मछली पकड़ने और वानिकी पर अपनी आजीविका के लिए निर्भर है. इस जोखिम के कारण मानव स्वास्थ्य के साथ-साथ घरेलू जानवरों की उत्पादकता पर भी भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है. देश में पशुओं में सांप के काटने से मृत्युदर 47 प्रतिशत तक बताई गई है. सांप के काटने से बचने के लिए, कुछ सावधानियां अपनाना आवश्यक है.

ये सावधानियां अपनाएं: सांप के काटने से बचने के लिए कुछ सावधानियां जरूरी हैं. कभी भी नंगे पैर न चलें. खासकर उन स्थानों पर जहां सांप अधिक संख्या में पाए जाते हैं. हमेशा अपने आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा रखना चाहिए. अपने आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा रखें। झाड़ियों, पत्तों और अन्य कचरे को हटा दें, क्योंकि ये सांप के लिए छिपने की जगह हो सकते हैं. जंगल में या उन इलाकों में जां सांप मिलते हैं, ऐसी जगहों पर सांपों से दूर रहें. उन्हें छूने या परेशान करने से बचें.

ये लक्षण दिखते हैं: सांप के काटने के लक्षण जानने से भी बचाव में मदद मिलती है. सांप के काटने के बाद, लालामी, सूजन, दर्द और अन्य लक्षण दिखाई दे सकते हैं. यदि आपको सांप काट ले, तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें. यदि आप जंगल में हैं और तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध नहीं है, तो पीड़ित को शांत रखें और उसे जितना संभव हो सके उतना कम हिलाएं-डुलाएं.

सांप काटने पर ना करें ये काम

Exit mobile version