Business: सोनालीका ने इस साल अप्रैल-जुलाई में की 53,772 ट्रैक्टरों की बिक्री, पढ़ें आगे का प्लान

सोनालिका ट्रैक्टर की फोटो.

नई दिल्ली. भारत का नंबर वन ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड सोनालीका वित्त वर्ष 2026 के सफर में रफ्तार के साथ बढ़ रहा है. इस रफ्तार में केवल 4 महीनों में सोनालिका ने 50 हजार से ज्यादा ट्रैक्टरों की बिक्री कर दी है. कंपनी ने अप्रैल-जुलाई 2025 के बीच 53 हजार 772 ट्रैक्टरों की रिकॉर्ड बिक्री की है, जो कंपनी के इनोवेशन और मजबूती की ओर इशारा करता है. सोनालीका नई से नई कृषि मशीनीकरण देकर किसानों को बेहतर फसल हासिल करने में मदद करने को लेकर प्रतिबद्ध है.

वहीं रोबोटिक संचालन वाला सोनालीका का विश्व का नंबर 1 ट्रैक्टर प्लांट 2 मिनट में एक भारी-भरकम ट्रैक्टर बनाने में सक्षम है. यह संयंत्र उन्नत प्रक्रियाओं से लैस है ताकि ट्रैक्टर बनाने में लगने वाली लगभग हर चीज को घर पर ही बनाया जा सके.

किसानों की ​हर मांग को करेंगे पूरा
सोनालिका मजबूती और ईंधन कुशल इंजन, बेहतर ट्रांसमिशन और उन्नत हाइड्रोलिक्स, जो विभिन्न क्षेत्रों के किसानों की क्षेत्र-केंद्रित जरूरतों को पूरा करता है.

कंपनी आगामी त्योहारी सीजन की मांग को पूरा करने और भारत में अपने सबसे बड़े चैनल पार्टनर नेटवर्क के माध्यम से किसानों के लिए त्योहारी खुशियां लाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

नए रिकॉर्ड प्रदर्शन पर अपने विचार साझा करते हुए, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर रमन मित्तल ने कहा, “हमारे हेवी ड्यूटी ट्रैक्टर उद्देश्य से संचालित होते हैं और किसानों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए सशक्त बनाने के लिए पूरी ताकत से तैयार किए गए हैं.

हमें खुशी है कि हमने 4 महीनों में 50 हजार से ज्यादा ट्रैक्टरों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. सितंबर 2025 तक मानसून के अच्छे पूर्वानुमान और रबी की बंपर फसल के साथ, किसान बेहतर कृषि उत्पादकता के लिए नए-नए समाधान अपना रहे हैं.

भारत जल्द ही अपने सबसे बड़े त्योहारी सीजन में प्रवेश कर रहा है, ऐसे में हमारा
दुनिया का नंबर वन एकीकृत ट्रैक्टर निर्माण प्लांट हर किसान की ट्रैक्टरों की अनूठी मांग को पूरा करने के लिए तैयार है.

कहा कि हमारी डीलरशिप में समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त स्टॉक मौजूद है ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान संतुष्टि सुनिश्चित हो सके.

Exit mobile version