Home तकनीक Start-Up: अब डेयरी-फिशरीज सेक्टर को तरक्की देंगे स्टार्टअप, यहां होगा ग्रैंड चैलेंज
तकनीक

Start-Up: अब डेयरी-फिशरीज सेक्टर को तरक्की देंगे स्टार्टअप, यहां होगा ग्रैंड चैलेंज

live stock animal news
प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली. गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, लुधियाना का वेटी एंड लाइवस्टॉक इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन (वीएल-आईआईएफ) स्टार्टअप पंजाब के सहयोग से 21-22 मार्च को दो दिवसीय स्टार्ट-अप और उद्यमिता ग्रैंड चैलेंज का आयोजन होने जा रहा है. इस ग्रैंड चैलेंज में शामिल होने वालों को पशुधन, डेयरी और मत्स्य पालन सेक्टर की समस्या-समाधान के बारे में जानने का मौका मिलेगा. इसके लिए आवेदन आनलाइन किया जा सकता है. आवेदन की अंतिम तारीख 10 मार्च निर्धारित की गई है. पंजाब सरकार का उद्योग और वाणिज्य विभाग, ग्रैंड चैलेंज को आधिकारिक तौर पर डॉ. इंद्रजीत सिंह, कुलपति द्वारा डॉ. बलजीत सिंह, उपाध्यक्ष, अनुसंधान, सस्केचेवान विश्वविद्यालय, कनाडा, डॉ. जेपीएस गिल, अनुसंधान निदेशक, डॉ. पीएस बराड़, निदेशक की उपस्थिति में लॉन्च किया गया था.

क्या है इसका उद्देश्य
इस संबंध में डॉ. इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य इनोवेटर्स को उनके दृष्टिकोण को वास्तविकता में बदलने के लिए सशक्त बनाकर सार्थक प्रभाव डालना और एक उज्जवल, अधिक टिकाऊ भविष्य का मार्ग प्रशस्त करना है. डॉ. बलजीत सिंह गिल ने कहा कि आयोजन का प्राथमिक उद्देश्य इनावेशन को बढ़ावा देना, उद्यमिता को बढ़ावा देना और छात्रों और उभरते उद्यमियों सहित प्रतिभागियों के बीच प्रभाव पैदा करना और इन क्षेत्रों में इच्छुक उद्यमियों, शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों को एक साथ लाना है.

इनोवेटर्स को मिलेगा ये फायदा
वीएल-आईआईएफ के निदेशक डॉ. सेठी ने बताया कि उद्यमियों को पशुधन, डेयरी और मत्स्य पालन क्षेत्रों में गंभीर समस्याओं को हल करने के लिए अत्याधुनिक हस्तक्षेपों और प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके नवीन और टिकाऊ समाधानों की पहचान करने के लिए अपने विचारों के साथ चुनौती के लिए आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया जाता है. आवेदन 10 मार्च, 2024 तक खुले हैं और इच्छुक उद्यम ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं. शीर्ष 10 दूरदर्शी स्टार्ट-अप को स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में उनके असाधारण योगदान को मान्यता देते हुए पुरस्कार प्राप्त होंगे.

Written by
Livestock Animal News Team

Livestock Animal News is India’s premier livestock awareness portal dedicated to reliable and timely information.Every news article is thoroughly verified and curated by highly experienced authors and industry experts.

Related Articles

पुंगनूर गाय दुनिया में सबसे खूबसूरत गायों में शामिल है. ये गाय दूध कम मात्रा में देती है. पुंगनूर गाय औसतन 1-3 लीटर दूध ही रोजाना दे पाती है. जबकि ये गाय प्रत्येक दिन करीब पांच किलो चारा खा जाती है.
तकनीक

Andhra Pradesh Cattle: आंंध्र प्रदेश की पहचान हैं गाय और नंदी की ये नस्लें, बेहद फेमस है पुंगनूर

पुंगनूर गाय दुनिया में सबसे खूबसूरत गायों में शामिल है. ये गाय...

हाथी मोबाइल क्लीनिक में अभी तक 50 से अधिक हाथियों का सफल स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है. यह शिविर काज़ीरंगा नेशनल पार्क एवं टाइगर रिज़र्व और मेरापानी फॉरेस्ट डिवीजन में गश्त और वन्यजीव संरक्षण कार्यों में शामिल हाथियों के लिए विशेष रूप से हुआ था.
तकनीक

अब हाथियों को तुरंत मिलेगा ट्रीटमेंट, देश का पहला ‘हाथी सेवा मोबाइल क्लीनिक’ शुरू

नई दिल्ली। वन्य जीव संरक्षण संस्था वाइल्डलाइफ एसओएस ने हाथियों के संरक्षण...