UP Police: सोना-चांदी और रुपये नहीं बल्कि मुर्गा-मुर्गी लूट लेते थे ये बदमाश, फिर होती थी पार्टी फुल नाइट

up police livestock animal news

पुलिस ​की गिरफ्त में आए बदमाश

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस ने बदमाशों के एक गिरोह को गिरफ्त लिया है. ये गिरोह सोना—चांदी और रुपये नहीं लूटते थे बल्कि मुर्गी लूटते थे. इसके बाद इसे बेच देते थे और बदले में जो रुपये मिलते थे उससे अय्याशी करते थे और अपने घर का खर्च भी चलाते थे. हालांकि अब वो पुलिस की गिरफ्त में हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बस्ती ने बताया कि छावनी पुलिस, एसओजी व स्वाट टीम की संयुक्त्सं टीम ने बदमाशों के इस गिरोह को गिरफ्तार किया है.

इनके खिलाफ छावनी थाने में धारा 392, 394 395, 412, 201, 397 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. बताते चलें कि गत 8 जून को अयोध्या जिले के रहने वाले दुर्गा शुक्ला छावनी पुलिस से शिकायत किया था कि फैजाबाद के रास्ते पर छावनी से पहले 3 बद‌माशों ने बिना नम्बर प्लेट की काली स्कार्पियो से उनकी पिकअप को ओवरटेक किया और फिर उन्हें और ड्राइवर को जबरिया स्कार्पियो में बैठा दिया गया. पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि बाद में मोबाइल छीन लेने के बाद पिकअप को अपने कब्जे में लेकर आरोपी फरार हो गये.

पिकअप छोड़कर हो गए थे फरार
साथ में चालक व खलासी के मोबाइल को भी ​छीन लिया था. फोन को तोड़कर सरयू में फेंक दिया था. जबकि पिकअप को सूर्या पैलेस अयोध्या के सामने सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए थे. वहीं बदमाशों ने लूटे हुए मुर्गों को खाने व अलग-अलग जगह पर बेच कर मिले पैसों को आने जाने, तेल पानी व खाने-पीने आदि में खर्च कर दिए थे. वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए जुटी हुई थी. पुलिस ने कई जगहों पर घेराबंदी भी की ताकि बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सके.

40 हजार रुपये हुए हैं बरामद
वहीं ट्रांसक्रिप्ट बाइट गोपाल कृष्ण चौधरी (पुलिस अधीक्षक बस्ती)- छावनी पुलिस, एसओजी व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में पोल्ट्री वैन से लूट करने वाले 07 अंतर्जनपदीय लुटेरों जिसमें बबलू अहमद, विजेन्द्र तिवारी, रिजवान उर्फ राजू, हैदर अली, मोहम्मद अफसर, संतोष कुमार और इस्लाम अहमद शामिल हैं, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों से लूटी गई पोल्ट्री वैन बरामद की गई है. पुलिस को उनके पास से 40 हजार रुपये भी मिले हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Exit mobile version