Meat: मीट को बीमारी रहित बनाने के लिए पशु शेड से लेकर स्लाटर हाउस तक होंगे ये 22 काम

boneless meat export

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. दुनियाभर में भारत से रेड मीट एक्सपोर्ट होता है. हालां​कि कई बार रेड मीट का कंसाइनमेंट कुछ कमियों की वजह से रुक जाता है. इसकी वजह बीमारी होती है. जिसका नुकसान मीट व्यपारियों को होता है. एक्सपर्ट का कहना है कि अगर इन नुकसानों से बचना है तो मीट को बीमारी रहित बनाने की जरूरत है. ये तभी संभव हो सकेगा कि जब पशु शेड से लेकर स्लाटर हाउस तक पशुओं और फिर मीट का ख्याल रखा जाएगा. इसके लिए 22 प्वाइंट पर काम होगा. आइए डिटेल से जानते हैं.

Exit mobile version