UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा मेंस का शेड्यूल किया जारी, पढ़ें डिटेल

यूपीएससी

नई दिल्ली. यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा मेंस 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. कैंडिडेट upsc.gov.in पर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं. परीक्षा 22 से 31 अगस्त तक होगी. परीक्षा पांच दिनों तक चलेगी. हर दिन दो पेपर होंगे और प्रत्येक पेपर तीन घंटे का होगा. जिन्होंने 25 मई को हुई प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली है वो इस परीक्षा में शामिल होंगे. 979 पदों के लिए 14161 उम्मीदवार मेंस परीक्षा में शामिल होंगे. इसमें दिव्यांग के लिए 38 सीटें शामिल हैं. सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 22, 23, 24, 30 और 31 अगस्त को दो शिफ्ट में होगी. परीक्षा में नौ पेपर होते हैं.

परीक्षा का एडमिट कार्ड आमतौर पर परीक्षा शुरू क्षा शुरू होने से दो से तीन सप्ताह पहले ही जारी किए जाएंगे. ई-एडमिट कार्ड अगस्त के दूसरे सप्ताह में जारी होगा. यूपीएससी मुख्य परीक्षा में 9 डिस्क्रिप्टिव पेपर होंगे। इनमें से दो पेपर अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषा के लिए होंगे.

कौन मुख्य परीक्षा में बैठ सकेगा
आईएएस, आईपीएस, आईआरएस या आईएफएस अधिकारी बनने के लिए यूपीएससी के तीनों चरणों प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू को पास करना जरूरी होता है.

उम्मीदवार मुख्य परीक्षा देंगे फिर इस मुख्य परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स का इंटरव्यू होगा और उसी के आधार पर उनका सेलेक्शन किया जाएगा.

जिन कैंडिडेट्स ने यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षापास की है और डीएएफ-1 भरा है, वो मुख्य परीक्षा में बैठ सकते हैं.

अभ्यर्थी जब भी परीक्षा केंद्र पर जाएं तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं. अंग्रेजी व क्षेत्रीय भाषा के पेपरों में पास होना अनिवार्य है.

दोनों पेपरों के कुल अंक 300-300 होंगे. पेपर 1, 2, 3 और 4 जीएस के लिए होंगे और प्रत्येक पेपर 250 अंकों का होगा.

एक निबंध पेपर और उम्मीदवार द्वारा चुने गए वैकल्पिक विषय के लिए दो पेपर होंगे और प्रत्येक पेपर 250 अंकों का होगा. निर्धारित विषयों की लिस्ट में से एक वैकल्पिक विषय चुनना होगा.

ये दस्तावेज अनिवार्य हैं
परीक्षा केंद्र पर वैलिड पहचान पत्र जैसे आधारकार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट में से एक लेकर जाएं ताकि आपका वेरिफिकेशन हो सके.

बिना पहचान पत्र एवं एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉलमें प्रवेश नहीं दिया जायेगा. एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Exit mobile version