Veterinary Job: 8 जिलों में 125 पशु चिकित्सा अधिकारी और 500 पशुधन निरीक्षकों की भर्ती, वेतन 56 हजार

पशुपालक पशु को सेंधा नमक, हरड़, हींग आदि पशुचिकित्सक की सलाह से खिला सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर।

नई दिल्ली. सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं को राज्य सरकार फौरी राहत देने जा रही है. राजस्थान पशुपालन विभाग राज्य के आठ जिलों में 125 पशु चिकित्सा अधिकारी और 500 पशुधन निरीक्षकों की भर्ती करेगा. इसकी घोषणा राज्य के पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने की है. इच्छुक अभ्यर्थियों को 31 मई को आवेदन के साथ उपस्थित होना होगा. हालांकि, ये नियुक्तियां अस्थाई होंगी. पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि पशुपालन विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों में 125 पशु चिकित्सा अधिकारी और 500 पशुधन निरीक्षकों की भर्ती का फैसला लिया है. ऐसे में सरकारी सेवा का सपना देख रहे युवा इस अवसर को लेकर उत्साहित हैं. वहीं, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र इसे ग्राउंड लेवल का अनुभव और करियर की शुरुआत का मजबूत प्लेटफॉर्म मान रहे हैं.

ग्रामीण पशुधन सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में राजस्थान सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. राजस्थान सरकार पशुपालन विभाग जल्द ही प्रदेश के आठ जिलों में अस्थाई आधार पर 125 पशु चिकित्सा अधिकारी और 500 पशुधन निरीक्षकों की भर्ती करेगा. पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि इन पशु चिकित्सा अधिकारियों एवं पशुधन निरीक्षकों की भर्ती आवश्यक अस्थाई आधार पर की जाएगी. उन्होंने बताया कि जोधपुर, फलौदी, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, पाली, सिरोही एवं जालौर जिले में इन पशु चिकित्सा अधिकारी और पशुधन निरीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. यह नियुक्ति तीन माह अथवा राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थी के उपलब्ध होने तक, जो भी पहले हो, के लिए की जाएगी. पशु चिकित्सा अधिकारी को 56,100 रुपए और पशुधन निरीक्षक को 26,300 रुपए प्रतिमाह फिक्स वेतन दिया जाएगा. सरकार के इस प्रयास से न केवल ग्रामीण पशुपालन सेवाएं सशक्त होंगी, बल्कि युवाओं को क्षेत्रीय स्तर पर रोजगार भी मिलेगा.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन: पशु चिकित्सा अधिकारी के पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को 31 मई-2025 को टोंक रोड, जयपुर स्थित पशुधन परिसर में सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक आवेदन पत्र और अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा. जबकि पशुधन निरीक्षक के पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को संबंधित जिले के पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में 31 मई 2025 को सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक आवेदन पत्र और अपने मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित होना होगा. बालोतरा और फलौदी जिले के लिए आवेदन क्रमशः जिला संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, बाड़मेर एवं जोधपुर कार्यालय में जमा करना होगा.

Exit mobile version