Dairy: बछिया को तंदुरुस्त दुधारू पशु बनाने के लिए जन्म के बाद ये 14 काम जरूर करें पशुपालन

animal husbandry

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. पशुपालन में पशुओं की देखरेख करना सबसे अहम काम है. अगर पशु की ठीक तरह से देखरेख न ​की जाए तो फिर उत्पादन पर इसका असर पड़ता है. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि जब पशु बछड़े या बछड़ी को जन्म देते हैं तो शुरुआती पहला घंटा नवजात के लिए बहुत ही अहम होता है. अगर मान लिया जाए कि पशु ने बछड़ी का जन्म दिया है तो ये आगे चललकर पशुपालन में बहुत फायदा पहुंचाएगी. इसलिए जरूरी है कि हर वो जरूरी काम कर लिया जाए जिसकी एक्सपर्ट की ओर से सिफारिश की जाती है. ताकि बछिया को किसी तरह की दिक्कत न आए और वो आगे चलकर बेहद ही तंदुरुस्त दुधारू पशु बन जाए.

जन्म के तुरंत बछड़ियों का ख्याल रखने के लिए कई जरूरी काम किये जाते हैं. मसलन उन्हें खीस पिलाने की जरूरत होती है. गर्भनाल को काटा जाता है. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी कई जरूरी चीजों को बताने जा रहे हैं.

क्या—क्या करना है पढ़ें यहां

Exit mobile version