Government Scheme: अगर ये नहीं किया तो किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त नहीं मिलेगी

Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. केंद्र सरकार की स्कीम के तहत 15 किस्त अभी तक जारी हो चुकी हैं. अब किसान 16वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं लेकिन किसानों को 16वीं किस्त के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. कहा जा रहा है कि सरकार फरवरी या मार्च में रुपए जारी कर देगी लेकिन यहां एक पेच यह है कि जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी पूरा नहीं किया है तो वह 16वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं.

8 करोड़ किसानों को मिला फायदा
पीएम किसान योजना केंद्र सरकार द्वारा साल 2019 में भारत के किसानों के लिए लागू की गई थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य सीमांत और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को इनकम बढ़ाना है. योजना के अनुसार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रुपये की राशि जमा की जाती है. अभी तक पीएम किसान किसान की 15 किस्त जारी की जा चुकी है. पीएम मोदी ने पिछले साल नवंबर में इसे जारी किया गया था. तब 8 करोड़ किसानों को इसका फायदा हुआ था.

इस तरह करें ई केवाईसी
ईकेवाईसी करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. फिर पेज के दाईं ओर ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद कैप्चा कोड सत्यापन के बाद आधार नंबर दर्ज करना होगा. अब सर्च विकल्प पर क्लिक करना होगा. फिर आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर दर्ज करें. गेट ओटीपी विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आवश्यक फ़ील्ड में ओटीपी दर्ज करें और इस तरह से ईकेवाईसी हो जाएगा.

Exit mobile version