नई दिल्ली. जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने स्कूलों के एडमिशन शेड्यूल में बदलाव कर दिया है. अब उम्मीदवार सात अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. देश के जवाहर नवोदय विद्यालयों में एंट्रेंस एग्जाम के जरिए ही प्रवेश मिलता है. नवीं व 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया अभी जारी है. ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर किए जा सकते हैं. कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए छात्र संबंधित जिले के सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में दसवीं में अध्ययनरत होना चाहिए.
जानकारी के लिए बता दें कि 9वीं में दाखिले के लिए विद्यार्थी को उसी जिले का मूल निवासी होना चाहिए.
क्यूआर कोड किए गए हैं जारी
वहीं निवासी होने के साथ-साथ ही शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जिले में स्थित सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय की आठवीं का विद्यार्थी रहा हो.
आवेदन भरने के लिए दोनों कक्षाओं के क्यूआर कोड भी जारी किए गए हैं. परीक्षा सात फरवरी को होगी। यह स्कूल सीधे ही शिक्षा मंत्रालय के अधीन आते हैं.
भोपाल ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट वांछित योग्यता में ऑकोलॉजी/ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) में आईसीएमआर फंडेड एक्सट्राम्यूरल प्रोजेक्ट के लिए प्रोजेक्ट नर्स II की भर्ती की जाएगी.
यह बच्चों में कैंसर का एक प्रकार न्यूरोब्लास्टोमा में कीमोथेरेपी देने से संबंधित प्रोजेक्ट है। इसके लिए आवेदन 5 अक्टूबर तक होंगे.
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को जीएनएम कोर्स का पूरा होना जरूरी है. इसके अलावा पीडियाट्रिक से संबंधित अनुभव और कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.
अभ्यर्थी के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है. अभ्यर्थी को अपना आवेदन ईमेल phoprojects@gmail.com भेजना होगा.
इस पद के लिए इंटरव्यू 7 अक्टूबर को होंगे। इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेज साथ रखने होंगे.