Exam: स्पोर्ट्स अफसर की परीक्षा के लिए कई उम्मीदवारों की उम्मीदवारी एमपीपीएससी ने कर दी निरस्त

यूपी पॉलिटेक्निक ग्रुप-ए परीक्षा 5 जून से होगी.

नई दिल्ली. क्या आपने भी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) स्पोर्ट्स अफसर के पद पर आवेदन किया था तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने क्रीड़ा अधिकारी परीक्षा-2022 से जुड़े कई उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी है. एमपीपीएससी के मुताबिक कुछ उम्मीदवारों ने गलत या अधूरे दस्तावेज प्रस्तुत किए. कुछ ने अपनी पात्रता शर्तों को पूरा नहीं किया इसकी वजह से ऐसा किया गया है. आपको बता दें कि ऐसे उम्मीदवारों की संख्या करीब 36 है.

आयोग की ओर से ये साफ कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त हुई है, उन्हें चयन प्रक्रिया में आगे का अवसर नहीं मिलेगा. उच्च शिक्षा विभाग में क्रीड़ा अधिकारी के 129 पदों की भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है.

यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी डिटेल
गौरतलब है कि इन पदों में 23 पद अनारक्षित, 9 अनुसूचित जाति, 77 अनुसूचित जनजाति, 15 अन्य पिछड़ा वर्ग और 5 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित किए गए थे.

जानकारी के मुताबिक लिखित परीक्षा का परिणाम 22 नवंबर 2024 को घोषित हुआ था. इसके बाद पात्रता और दस्तावेज परीक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई.

आयोग की अधिसूचना के मुताबिक कई अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी विभिन्न कारणों से निरस्त कर दी गई है.

इनमें ज्यादातर के पास अंतर विश्वविद्यालय, अंतर महाविद्यालय, राज्य, राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में कॉलेज व विवि का प्रतिनिधित्व नहीं था.

आपत्ति दर्ज कराने के लिए एक सप्ताह का समय पीएचडी डिग्री अवॉर्ड होने की तारीख ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख के बाद की है.

इसके अलावा, मूल निवासी प्रमाण पत्र न होना, आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाना, आरक्षण से जुड़े प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी, अथवा निर्धारित समय सीमा में दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित न होना प्रमुख कारण रहे.

क्रीड़ा अधिकारी परीक्षा-2022 के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए थे. हालांकि, आयोग ने इन्हें आपत्ति दर्ज कराने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है.

Exit mobile version