Animal News: आगरा में बकरियों से भरी गाड़ी में लगी आग, मचा हड़कंप, इस तरह हुआ रेस्क्यू

बकरियों का रेस्क्यू करते लोग.

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के आगरा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बकरियों से भरी एक छोटी गाड़ी में आग लग गई. बताया जा रहा है की गाड़ी के इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा, इसके बाद ड्राइवर ने तुरंत ही जहां-तहां गाड़ी को रोक दिया और उसके बाद बकरियों को बचाने की कवायद शुरू कर दी गई. इस दौरान हाइवे पर गाड़ियों की स्पीड थम गई और बहुत से राहगीरों ने भी बकरियों की जान बचाने में ड्राइवर और उसके साथ आए हेल्पर की मदद की. बता दें कि पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना एतमादपुर क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 का है. बताया जा रहा है कि कहीं से बकरी लोड करके एक ड्राइवर अपने हेल्पर के साथ जा रहा था. अचानक गाड़ी के अंदर से धुआं निकलने लगा. पहले तो ड्राइवर कुछ समझ नहीं पाया लेकिन जब उसे लगा कि कहीं मामला बढ़ न जाए तो इसलिए हाइवे एक किनारे गाड़ी रोक दिया. देखते ही देखते धुआं और तेज निकलने लगा. इससे पहले की मामला गंभीर होता, वहां मौजूद लोगों ने ड्राइवर और हेल्पर की मदद करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने अपनी गाड़ी भी रोक दी.

इस तरह किया गया रेस्क्यू
राहगीरों ने गाड़ी में आग न बूझाकर सबसे पहले ये काम किया कि गाड़ी के अंदर लोड की गईं बकरियों और उनके बच्चों को निकलने लगे. ड्राइवर गाड़ी के अंदर चला गया और वहां से एक-एक करके बकरी के बच्चों को नीचे जमीन पर फेंकने लगा. वहां मौजूद लोग बकरी के बच्चों को अपने हाथों से पकड़ कर हाईवे से किनारे ले जाकर खड़ा करने लगे. क्योंकि हाईवे पर गाड़ियों की रफ्तार तेज थी लेकिन जब इस तरीके का मामला लोगों ने देखा तो अपनी गाड़ियों की स्पीड को कम कर लिया.

वीडियो हो गया है वायरल
देखते ही देखते एक-एक करके बकरियों को गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया और वहीं दूसरी तरफ गाड़ी के अंदर इंजन से धुआं और तेज हो गया. जब सभी बकरी के बच्चों और बकरियों को गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया उसके बाद गाड़ी की आग भी बुझाई गई. बताया जा रहा है कि गाड़ी के अंदर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. वहीं इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कुछ लोगों ने वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया है. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की.

Exit mobile version