Animal Husbandry: अमेरिकी राजदूत ने जाना हाथी-भालुओं का हाल, क्यों कहा, बेटी के साथ करना चाहता हूं इनकी सेवा

US Ambassador Eric Michael Garcetti Elephant Conservation Center, Agra Bear Conservation Center,ive Stock Animal News

भालू संरक्षण केंद्र में हाथी के पास खड़े अमेरिकी राजदूत.

आगरा. भारत में अमेरिकी राजदूत, एरिक माइकल गार्सेटी और उनके परिवार ने आगरा और मथुरा स्थित वाइल्डलाइफ एसओएस के हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र और आगरा भालू संरक्षण केंद्र का दौरा किया. इस दौरान, उन्हें संस्था के वन्यजीव संरक्षण कार्यों के बारे में जानने और बचाए गए हाथियों और स्लॉथ भालुओं से भी मिलने का अवसर प्राप्त हुआ, जो एनजीओ की आजीवन देखभाल में हैं. साथ उन्होंने एनजीओ के ‘रिफ्यूज टू राइड’ कैंपेन को भी अपना समर्थन दिया, जो भारत में एशियाई हाथियों की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित करता है.

जिंजर की थेरेपी देख हैरान हो गए राजदूत
वाइल्डलाइफ एसओएस हाथी अस्पताल में, एरिक गार्सेटी ने हथिनी जिंजर का नियमित उपचार और लेजर थेरेपी को देखा. इसके अतिरिक्त, उन्होंने हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र में हथिनी लक्ष्मी के साथ प्रशिक्षण सत्र देखा. बचाव सुविधा के अपने दौरे पर, उन्होंने बंदी हाथियों के बीच होने वाली स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के बारे में जाना और घायल एवं वृद्ध हाथियों के इलाज के लिए विशेषज्ञ पशु चिकित्सा टीम के समर्पण को देखा.

हाथी और भालुओं के संरक्षण के बारे में जाना
गार्सेटी और उनके परिवार को आगरा भालू संरक्षण केंद्र में रह रहे स्लॉथ भालुओं को देखने और उनकी देखभाल और पुनर्वास के बारे में जानने का भी अवसर मिला. यह दौरा वृक्षारोपण में उनकी भागीदारी के साथ संपन्न हुआ जहां उन्होंने हाथी अस्पताल में पौधा भी लगाया. एरिक गार्सेटी ने जानवरों की भलाई में सुधार लाने और एशियाई हाथियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उनकी देखभाल करने वाले कर्मचारियों, पशु चिकित्सकों सहित एनजीओ की टीम के साथ एक इंटरेक्टिव सत्र में भाग लिया. इसके अतिरिक्त दोनों केन्द्रों पर वन विभाग और पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की.

बेटी के साथ वालंटियर के रूप में काम करने को उत्सुक
भारत में अमेरिकी राजदूत, एरिक गार्सेटी ने कहा, “वाइल्डलाइफ एसओएस संरक्षण का वास्तविक मॉडल है, जहां वे न केवल जानवरों और प्रकृति के बारे में, बल्कि मनुष्यों के बारे में भी सोचते हैं. हमें ऐसे मिशन के साथ एक एनजीओ के साथ साझेदारी करने पर गर्व है और मैं अपनी बेटी के साथ वालंटियर के रूप में यहां वापस आने के लिए उत्सुक हूं. हम एक ऐसी दुनिया के लिए अपने प्रयास जारी रखें जिसमें सभी प्राणियों का सम्मान किया जाए और उन्हें वह स्वतंत्रता मिले जिसके वे हकदार हैं.”

लॉस एंजिल्स के मेयर भी रह चुके हैं गार्सेटी
बता दें कि एरिक माइकल गार्सेटी एक अमेरिकी राजनीतिज्ञ हैं, जो भारत में अमेरिकी राजदूत हैं. वे लॉस एंजिल्स के मेयर का प्रतिष्ठित पद भी 2013 और 2017 में संभाला चुके हैं. भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में उनका नामांकन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा किया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय नीति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ, कार्तिक सत्यनारायण ने कहा, “एशियाई हाथियों और स्लॉथ भालुओं के संरक्षण के हमारे मिशन में एरिक गार्सेटी का समर्थन पाकर हम बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं. वाइल्डलाइफ एसओएस में हमारा उद्देश्य बचाए गए जानवरों को जीवन जीने का दूसरा मौका प्रदान करते हुए शिक्षा के माध्यम से जागरूकता बढ़ाना है. हम हमारे उद्देश्य के लिए उनके निरंतर समर्थन की आशा करते हैं.” वाइल्डलाइफ एसओएस के डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजूराज एम.वी. ने कहा, “वाइल्डलाइफ एसओएस में, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बचाए गए जानवरों को स्वतंत्रता और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करना है, जिससे वे अपने प्राकृतिक स्वरूप को फिर से जान सकें.

Exit mobile version