Animal Husbandry: मच्छर और मक्खी पशुओं को नहीं करेंगे परेशान, आजमाइए ये देसी तरीका

langda bukhar kya hota hai

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. पशुपालन में पशुओं का कई तरह से ख्याल रखना पड़ता है. मसलन, जैसे गर्मी आई है तो पशुओं को गर्मी से बचाने का इंतजाम करना होगा. गर्मी में पशुओं को ताजा और ठंडा पानी उपलब्ध कराना पड़ता है, नहीं तो उन्हें डिहाइड्रेशन का खतरा भी होता है. पशुओं के रहन-सहन में भी कई बदलाव किए जाते हैं. शेड में कुछ बदलाव किए जाते हैं, जिससे डेयरी फार्म ठंडा रहता है और पशुओं को दूध उत्पादन करने में आसानी होती है. बता दें कि अगर पशुओं को गर्मी लग जाती है तो उनका दूध उत्पादन भी कम हो जाता है. इसके अलावा भी कई तरह की दिक्कत है पशुओं को होती हैं.

एक्सपर्ट का कहना है कि मच्छर और मक्खी के असर को डेरी फार्म से खत्म करना जरूरी होता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही एक देसी नुस्खा बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से मच्छर और मक्खी आपके पशुओं को परेशान नहीं कर पाएंगे. वहीं इस तरीके से पशुओं को राहत मिलेगी और उनके उत्पादन पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि वह तरीका क्या है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना न भूलें.

क्या पड़ता है मच्छर और मक्खी से असर
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि गर्मी की शुरुआत होते ही पशुओं को सबसे ज्यादा परेशानी मच्छर और मक्खी की वजह से होती है. क्योंकि ये परजीवी पशुओं को बहुत ज्यादा परेशान करते हैं. इससे पशुओं की सेहत पर भी खराब असर पड़ता है. मक्खी और मच्छर पशुओं को काटते हैं. जिसे उन्हें तकलीफ होती है. इसके अलावा दूध का उत्पादन भी मच्छर और मक्खी के काटने से कम हो जाता है. हालांकि ऐसे कई तरीके हैं, जिनको अपना कर मच्छर मक्खियों को दूर भगाया जा सकता है.

तारपीन और सरसों के तेल की पड़ेगी जरूरत
अगर आप डेयरी फार्म से मच्छर मक्खी को भगाना चाहते हैं तो इसके लिए 100 ग्राम तारपीन का तेल लेना होगा. किसी भी पेंट की दुकान पर यह आसानी से उपलब्ध हो जाता है. 100 ग्राम तारपीन के तेल में आपको 100 ग्राम सरसों का तेल मिलाना होगा. मान लीजिए की आप 1 लीटर तारपीन का तेल इस्तेमाल करके मच्छर मक्खी को भगाना चाहते हैं तो इसके अंदर 2 लीटर सरसों का तेल मिलाना होगा. इस दोनों तेलों के मिक्सचर कपड़े की मदद से पशुओं के शरीर के ऊपर लगा देना चाहिए. इससे पशुओं को मच्छर मक्खी परेशान नहीं करेंगे और पशुओं का दूध उत्पादन भी कम नहीं होगा.

Exit mobile version