Government Scheme: सरकार से लीजिए आर्थिक मदद, शुरू करिए पशु और मुर्गी पालन

कम फाइबर के साथ अधिक कंसंट्रेट या अनाज (मक्का) के सेवन से अधिक लैक्टेट और कम वसा दूध होगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. केंद्र सरकार से लेकर राज्य की तमाम सरकारें ये चाहती हैं कि किसानों की इनकम को बढ़ाया जाए. ताकि देश और तरक्की कर सके. इसी कड़ी में किसानों को पशुपालन, मछली पालन और मुर्गी पालन जैसे कामों के लिए प्रेरित किया जा रहा है. हरियाणा के पशुपालन और डेयरी विभाग (Haryana’s Animal Husbandry and Dairy Department) की तरफ से पशुपालन (Animal Husbandry) और मुर्गी पालन (Poultry Farming) के लिए योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को सब्सिडी दे रही है. आइए इस योजना के बारे में जानते हैं.

किसे क्या मिलेगा, पढ़ें यहां
अगर आप दो या तीन गाय-भैंस पालते हैं और एससी कैटेगरी में आते हैं तो 50 फीसद तक सब्सिडी सरकार देगी. यह योजना जनरल और बीसी कैटेगरी के लोगों के लिए नहीं है.

चार या 10 गाय-भैंस पालने पर सामान्य और बीसी कैटेगरी के लोगों को 25 फीसदी सब्सिडी सरकार दे रही है. यह योजना एससी कैटेगरी के लोगों के लिए नहीं है.

20 से 50 गाय भैंस पालने पर लोन का या फिर सब्सिडी के रूप में सरकार आर्थिक मदद जनरल और बीसी कैटेगरी में आने वाले लोगों को दे रही है. यह योजना भी एससी के लिए नहीं है.

15 बकरी और एक बकरा, 15 भेड़ या एक नर भेड़ को पालने पर सामान्य जाति और बीसी कैटेगरी के लोगों को 25 फीसद सब्सिडी जबकि एससी वर्ग के लोगों को 90 फीसद सब्सिडी दी जा रही है.

वहीं अगर आप देसी मुर्गी के 50 चूजे पालते हैं तब जनरल कैटेगरी वाले लोगों को मुफ्त चूजे के साथ दो-दो दाना पानी के कटोरे भी दिए जाएंगे. वहीं एससी कैटेगरी के लोगों का भी यही सुविधा सरकार दे रही है.

एससी कैटेगरी को मिलेगा ये फायदा
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार (Haryana Government) की ओर से बताया गया है कि एससी लाभार्थी, जनरल कैटेगरी की स्कीम में भी आवेदन कर सकते हैं और उन्हें इन तमाम योजनाओं का फायदा मिल सकता है.

Exit mobile version