Job: बिहार में ऑफिस अटेंडेंट की होगी भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

जॉब न्यूज.

नई दिल्ली. सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है. सरकार की ओर से भर्ती निकाली गई है. दरअसल, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने ऑफिस अटेंडेंट के 3727 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. अगर आप भी खुद को इस नौकरी के लिए योग्य समझते हैं तो आवेदन कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bssc. bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. 25 अगस्त 2025 से आवेदन शुरू होगा. आवेदन के लिए अभी वक्त है लेकिन तब तक आप तमाम तैयारी पूरी कर लें.

बता दें कि इस नौकरी को करने पर लेवल-1 के अनुसार सैलरी मिली. प्रीलिम्स एग्जाम में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन होंगे. इनमें जनरल स्टडीज विषय से 40 अंक, मैथ्स 30 अंक, सामान्य हिंदी 30 अंक का होगा. एग्जाम ड्यूरेशन 2 घंटे होगा. सही उत्तर पर 4 अंक, गलत पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.

अहम बातें क्या हैं
जानकारी के लिए बतादें किलास्ट डेट 26 सितंबर 2025 है. शैक्षणिक योग्यता के तौर पर मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.

आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी को 540 रुपए और अन्य को 135 रुपए देने होंगे.

आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम एज लिमिट 37 वर्ष निर्धारित की गई है.

ओबीसी को 3 वर्ष की छूट और एससी, एसटी को 5 वर्ष की छूट दी जा रही है. उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 से की जाएगी.

कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं.

होम पेज पर दिए गए ऑफिस अटेंडेंट के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.

अब डिटेल्स दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें. डॉक्युमेंट्स अपलोड करें. फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें0 इसका प्रिंटआउट लेकर रखें.

Exit mobile version