Biogas: बायो गैस प्लांट और पशुपालन के लिए सरकार कर रही है आर्थिक मदद, योजनाओं के बारे में जानें यहां

biogas plant

गडवासु का डेयरी प्लांट.

नई दिल्ली. सरकार की ओर से किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. ताकि किसान खुद को और मजबूत कर सकें और देश की तरक्की में अपना और ज्यादा योगदान दें. सरकार की ओर बायो गैस प्लांट लगाने के लिए किसानों की आर्थिक मदद की जा रही है. वहीं पशुपालन करने के लिए भी मदद मिल रही है. अगर आपके पास डेयरी फार्म है और आप बायोगैस प्लांट लगाना चाहते हैं तो सरकार इसके लिए आपकी मदद करेगी. सरकार की ओर से बायोगैस प्लांट लगवाने पर सब्सिडी दी जा रही है.

वहीं हरियाणा में कृषि विभाग की ओर से किसानों का संगोष्ठियों के माध्यम से अनुसूचित जाति के किसानों को कृषि बागवानी पशुपालन आदि करने के तौर तरीकों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि बायोगैस प्लांट लगाने के लिए अनुदान लिया जा सकता है.

इन योजनाओं के तहत भी मिल रही सब्सिडी
आत्मा स्कीम के तहत एससी कंपोनेंट के जरिए कृषि विभाग की ओर से कई योजनाएं अनुसूचित जाति जनजाति के किसानों के लिए चलाई जा रही है, किसानों को तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. बताया गया कि किसानों को मिनी डेयरी के रूप में पशुपालन जैसे भैंस, बकरी, भेड़ पालने पर 50 से लेकर 90 फीसदी तक अनुदान दिया जाता है. इसी प्रकार अनुसूचित जाति किसान अगर नेट हाउस लगते हैं तो उन्हें 85 ​फीसदी तक सब्सिडी दी जाती है. इसी तरीके से सटेकिंगग विधि से सब्जियों को उगाने पर भी किसानों का प्रति एकड़ 80 हजार रुपए की मदद मिल रही है. समय-समय पर आत्मा स्कीम के तहत अनुसूचित जाति के किसानों को देश-विदेश में भ्रमण कराया जाता है. इसके पीछे का मकसद है कि किसानों को कृषि की नई—नई जानकारी दी जा रही है.

किसानों को दी जा रही है ट्रेनिंग
जींद स्थित हरियाणा कृषि प्रबंधन और विस्तार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा भी समय-समय पर अनुसूचित जाति के किसानों को ट्रेनिंग दिया जाता है, ताकि उन्हें रोजगार योग्य बनाया जा सके. अधिकारियों ने बताया कि गेहूं व सरसों के खेतों का सुबह-शाम अच्छे से देखना चाहिए. ताकि बदलते मौसम के साथ फसलों में कोई दिक्कत या बीमारी नजर आए तो उसका समय से इलाज किया जा सके. आपको यहां ये बताते चलें कि अगर आप इन योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो हरियाणा में स्थानीय कृषि विभाग जाकर जानकारी कर सकते हैं. जिसके तहत आपको योजना का लाभ मिल जाएगा और आप भी अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इससे आपको अच्छी कमाई का मौका भी मिल जाएगा.

Exit mobile version