नई दिल्ली. ज्यादातर युवा सरकारी संस्थानों में नौकरी करके अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं. युवाओं का मानना है कि वो सरकारी नौकरी करके खुद को बेहतर जीवन दे सकते हैं. इसलिए कहीं भी कोई सरकारी भर्ती निकलती है तो उस सरकारी नौकरी को पाने के लिए लाखों युवा आवेदन करते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, जो सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो फिर ये आर्टिकल आपके लिए है. दरअसल, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में सरकारी नौकरी करने का अवसर आया है. अगर आप 10वीं या फिर 12वीं भी पास हैं तो भी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
अगर सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने का मन है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, जिसमें हम आपको भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली नौकरी के बारे में अहम जानकारी देने जा रहे हैं.
26 जून तक भर सकेंगे फॉर्म
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव और एसोसिएट एग्जीक्यूटिव समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है. 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और इंजीनियरिंग डिग्री होल्डर्स इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रकिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार 26 जून तक फॉर्म भर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bharatpetroleum.in पर जाएं और आवेदन करें.
35 साल वाले बेरोजगार भी कर पाएंगे आवेदन
इस वैकेंसी के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 30 साल से अधिकतम 35 साल है. ओबीसी, एससी, एसटी समेत आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. योग्यता और अनुभव के आधार पर कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद रिटन एग्जाम, केस स्टडी डिस्कशन, ग्रुप टास्क और पर्सनल इंटरव्यू होगा.
कितनी मिलेगी सैलरी, ये भी जान लें
बता दें कि जूनियर एग्जीक्यूटिव को 30,000 से 1 लाख 20 हजार रुपए प्रतिमाह तक और एसोसिएट एग्जीक्यूटिव की 40 हजार से 1 लाख 40 हजार रुपए प्रतिमाह में तक की सैलरी दी जाएगी. यूआर, ओबीसी, एनसीएल, ईडब्ल्यूएल की फीस 1000 रुपए और साथ ही 18 प्रतिशत जीएसटी है। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी को कोई फीस नहीं देनी होगी.
योग्यता के बारे में पढ़ें
जूनियर एग्जीक्यूटिव के लिए मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल या केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा वाले पात्र हैं. एसोसिएट एग्जीक्यूटिव के लिए बीटेक, बीई, बीएससी, जूनियर एग्जीक्यूटिव (अकाउंट्स) के लिए यूजी के साथ इंटर सीए या इंटर सीएमए और एसोसिएट एग्जीक्यूटिव (क्वालिटी एश्योरेंस) के लिए एमएससी ऑर्गेनिक, फिजिकल, इनऑर्गेनिक या एनालिटिकल वाले फॉर्म भर सकते हैं. सेक्रेटरी के लिए यूजी जरूरी हैं.