Dairy Farming: डेयरी फार्मिंग के बिजनेस से कितना होता है मुनाफा, सरकार की तरफ से क्या मिलती है मदद

langda bukhar kya hota hai

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. डेयरी फार्मिंग एक ऐसा बिजनेस है, जिससे बढ़िया कमाई की जा सकती है. अगर आप भी डेयरी फार्मिंग के बिजनेस को करते हैं तो कमाई का एक शानदार मौका आपके होगा. बिहार में डेयरी फार्मिंग का बिजनेस अच्छा है. पशु और मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार (Animal and Fisheries Resources Department, Government of Bihar) की ओर से डेयरी फार्म का अर्थशास्त्र बताते हुए फेसबुक पोस्ट की गई. जिसमें डेयरी फार्मिंग के बिजनेस के बारे में बताया गया है. साथ ही सरकार की तरफ से योजनाओं और सब्सिडी का भी जिक्र किया गया है.

लाइव स्टक एनिमल न्यूज (Livestock Animal News) के जरिए यहां आपको पता चलेगा कि डेयरी फार्मिंग के बिजनेस में कितनी कमाई होती है और डेयरी फार्मिंग का काम करना चाहिए या नहीं.

सरकारी सहायता एवं सब्सिडी
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार द्वारा पशु चिकित्सालयों, मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई, टोल फ्री नंबर 1962 के माध्यम से फ्री चिकित्सा भी उपलब्ध कराया जा रहा है.

राज्य में समय-समय पर विभिन्न टीकाकरण कार्यक्रम भी संचालित किये जाते हैं.

राज्य में गव्य विकास निदेशालय द्वारा समग्र गव्य विकास योजना एवं देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना अंतर्गत गौपालन एवं डेयरी स्थापना के लिए सभी वर्गों को अनुदान दिया जा रहा है.

डेयरी के बेहतर ढंग से संचालन के लिए गव्य विकास निदेशालय द्वारा प्रशिक्षण की योजना भी चलायी जा रही है, साथ ही दुधारू पशुओं के बीमा की योजना भी संचालित है.

गाय का दूध 45 रुपए 55 रुपए प्रति लीटर, भैंस का दूध ₹55 ₹65 प्रति लीटर के दर से बिकता है और डेरी के आय का यही प्रमुख स्रोत है.

यदि गाय दिन में 10 लीटर दूध देती है तो इससे 500 रुपए प्रति दिन और 15 हजार रुपए प्रति माह की आमदनी दूध से होगी.

गोबर, गौमूत्र से अतिरिक्त आयः गोबर के खाद, बायोगैस, गौमूत्र से फिनाइल आदि बनायी जाती है. इसलिए इनकी बिक्री से भी किसानो को अतिरिक्त आय प्राप्त होगी.

आप नस्ल सुधार कर अच्छी नस्ल के बकरों की प्राप्ति कर सकते हैं. इन बछड़ो की बिक्री से भी आय प्राप्त किया जा सकता है.

मुनाफा कितना होता है
सही प्रबंधन और अच्छी नस्ल के पशुओं के साथ, एक मध्यम स्तर के डेयरी फार्म से (10-20 पशुओं वाला) सालाना 5 से 10 लाख रुपए तक का मुनाफा कमाया जा सकता है.

Exit mobile version