Carrer: रेलवे ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने भरा फार्म, जानें कब होगा एग्जाम

जॉब न्यूज.

नई दिल्ली. सरकारी नौकरी तो युवाओं की पहली पसंद है. अगर नौकरी के तौर पर युवाओं को अगर रेलवे की नौकरी करने का मौका मिल जाए तो फिर क्या ही कहने. अगर आप भी रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो जान लें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप-डी भर्ती 2025 की परीक्षा तारीख जारी कर दिया है. लेवल-1 पदों के लिए 17 नवंबर से शुरू होगा और दिसंबर के अंत तक चलेगी. इस बार करीब 1.08 करोड़ उम्मीदवारों ने फॉर्म भरा है. इतने युवा 32,438 पदों के लिए कशमकश करेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा से 10 दिन पहले और एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले डाउनलोड किए जा सकेंगे. रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होने वाली है.

परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी यहां पढ़ें
बता दें कि इसमें कुल 100 अंकों का पेपर होगा, जिसके लिए 90 मिनट का समय मिलेगा. हर गलत उत्तर पर 0.3 अंक काटे जाएंगे.

उम्र सीमा सामान्य वर्ग के लिए 18 से 36 वर्ष है और आरक्षित वगों को छूट मिलेगी. बेसिक सैलरी 18 हजार रुपए है, जबकि कुल इन-हैंड सैलरी 22500 से 25380 रु तक होती है.

परीक्षा के एक्सपर्ट का कहना है कि पास होने के लिए फॉर्मूले व शॉर्टकट ट्रिक याद रखें. परसेंटेज, रेश्यो, टाइम एंड वर्क, सिम्पल ऐंड कम्पाउंड इंटरेस्ट, ऐल्जेब्रा, ज्योमेट्री एंड ट्रिग्नोमेट्री पर खास ध्यान देना भी बेहद ही जरूरी है.

मॉक टेस्ट देकर तैयारी जांचें और कमजोरियों को सुधार सकते हैं. रीजनिंग व जनरल इंटेलिजेंस पजल, लॉजिकल सवाल हल करें.

एनालॉजी, क्लासिफिकेशन, ब्लड रिलेशन, एनालिटिकल रीजनिंग, दिशा ज्ञान, सायलॉजिज्म, स्टेटमेंट-आग्यूमेंट और अजमशन जैसे टॉपिक पर अभ्यास करें.

जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स के लिए हर दिन अखबार पढ़ने की सलाह एक्सपर्ट देते हैं. करंट अफेयर्स के वीडियो देखें.

विज्ञान, टेक, खेल, संस्कृति, प्रमुख व्यक्तियों, राजनीति, अर्थव्यवस्था से जुड़ी खबरों को नोट करने पर परीक्षा में फायदा होगा.

अगर आपने भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए फार्म भरा है तो फिर तैयारी शुरू कर दें, ताकि परीक्षा में सफलता हासिल करके सरकारी नौकरी पा सकें.

Exit mobile version