नई दिल्ली. पशुपालन में बकरी पालन एक बेहतरीन काम है और बकरी से अच्छी खासी कमाई की जा सकती है. बकरी पालन एक ऐसा काम है, जिसके दूध और मीट दोनों से कमाई होती है. इसलिए बहुत से पशुपालक बकरी पालन की ओर रुख कर रहे हैं और अपनी इनकम को बढ़ा रहे हैं. इन दिनों मानसून का सीजन चल रहा है. बहुत सी जगह पर बारिश हो रही है. ऐसे में बकरी पालन के लिए यह सीजन मुश्किल भरा है. क्योंकि बारिश के मौसम में बकरियों को कई तरह का इंफेक्शन और बीमारियां होने का खतरा रहता है. जिससे उनका उत्पादन खराब होता है. साथ ही बकरियों की सेहत भी खराब हो जाती है. जिससे बकरियां बीमार हो जाती हैं.
उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (CIRG) की मानें तो बकरियों का बारिश के दिनों में खास ख्याल रखना चाहिए. ताकि वह बीमार न पड़ें. नहीं तो इससे नुकसान हो जाता है. इस संबंध में CIRG के एक्सपर्ट ने लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (Livestock Animal News) के साथ अहम जानकारी साझा की है. आइए जानते हैं.
क्या करना है, पढ़ें यहां
CIRG के एक्सपर्ट का कहना है कि इस मौसम में बकरियों को सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी और दस्त होने की समस्या आम है. इससे बकरियां परेशान हो जाती हैं.
बकरियों को इंफेक्शन हो जाता है. बकरियों को फंगल इन्फेक्शन होने का भी इस सीजन में बहुत ज्यादा खतरा रहता है.
ऐसे में आप इन समस्याओं से बचने के लिए हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि हल्दी एंटी बैक्टीरियल होती है. इस वजह से बकरियों को हल्दी खिलाना चाहिए.
आप चाहें तो हल्दी का पाउडर बकरियों को खिला सकते हैं. अच्छी बात ये है कि बहुत ज्यादा हल्दी खिलाना भी नहीं है.
हर दिन आप एक चुटकी हल्दी एक बकरी को दे सकते हैं. चाहें तो उनके चारे या दाने में मिलाकर दें.
हल्दी किसी भी एक समय चारे या दाने में मिलाकर दे दें. इससे बकरियों को ऊपर बताएगी तमाम समस्याएं नहीं परेशान करेंगी.
निष्कर्ष
बकरी पालन में कई बातों का ध्यान देना जरूरी है, तभी इस काम में फायदा मिलता है नहीं तो नुकसान होने लग जाता है.