Goat Farming: बकरी को किस स्टेज में कितने चारे की होती है जरूरत, इन चार प्वाइंट्स में पढ़ें

Bakrid, Barbari Goat, Sirohi, STRAR goat farming, Bakrid, Barbari Goat, Goat Farming

फार्म पर चारा खाते बरबरे बकरे

नई दिल्ली. बकरियों की तमाम अवस्था में उनकी पोषण आवश्यकतायें अलग-अलग होती है. बकरियों के लिये दाना मिश्रण की बात हो या फिर कुछ और. एक्सपर्ट के मुताबिक बकरियों के लिये न केवल दाने की मात्रा बल्कि इसकी गुणवत्ता इनके उत्पादन को प्रभावित करती है. यदि बकरियों को अच्छी गुणवत्ता वाला दहलनी हरा चारा या दलहनी चारे से बनी ‘हे’ उचित मात्रा में उपलब्ध है तो इससे उत्पादन बेहतर मिल सकता है. वहीं दाने के मिश्रण में केवल अनाज जैसे जौ, बाजरा, मक्का, ज्वार, गेहूँ, जई आदि ही पर्याप्त है.

एक्सपर्ट कहते हैं कि अच्छी गुणवत्ता वाला दलहनी हरा चारा या इससे बनी हुई ‘हे’ उपलब्ध नहीं है तब बकरी के दाने के मिश्रण में उचित मात्रा में खल का मिलाना आवश्यक है. जिससे कि पोषण में प्रोटीन एवं ऊर्जा का उचित संतुलन रहे. इसके अतिरिक्त दाने के मिश्रण में 1.5 प्रतिशत नमक एवं 1.5 प्रतिशत खनिज लवण मिलाना आवश्यक है.

    Exit mobile version