नई दिल्ली. एक समय था जब भेड़ और बकरी पालन का काम पारंपरिक काम था, किसान अपने घर पर एक दो भेड़ या फिर बकरी को पाल ही लेते थे लेकिन अब यह काम प्रोफेशनल बिजनेस का रूप ले चुका है और एक फायदेमंद बिजनेस मॉडल बन गया है. अगर आप खेती के साथ कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो इसमें सबसे बेहतरीन भेड़ और बकरी पालन है. अगर आप भेड़ और बकरी पालन करते हैं तो अच्छी इनकम कमा सकते हैं. वहीं आपके पास बजट की कमी है तो भी इसकी भी चिंता नहीं है. सरकार के निर्देश पर बैंक आपको लोन देने के लिए भी तैयार हैं.
आप भेड़—बकरी पालन के लिए 50 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं और इस फायदेमंद काम को शुरू कर सकते हैं. वहीं इससे अपनी इनकम कई गुना बढ़ा सकते हैं. एक्सपर्ट कहते हैं कि जो भी किसान खेती के के अलावा कोई दूसरा काम करना चाह रहे हैं, उन्हें पशुपालन में हाथ आजमाना चाहिए. खास करके भेड़ और बकरी पालनी चाहिए ताकि फायदा ज्यादा मिले. भेड़ और बकरी पालन को कम लागत में और आसानी के साथ किया जा सकता है. ये ज्यादा मुनाफा देने वाला काम है.
इस योजना के तहत बैंक दे रहा है लोन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार के निर्देश पर आर्थिक रूप से कमजोर किसानों की मदद के लिए आईडीबीआई बैंक की ओर से लोन दिया जा रहा है. पशुपालकों को ध्यान में रखते हुए योजना की शुरुआत की गई है. जिसका नाम कृषि वित्त भेड़ एवं बकरी पालन योजना है. इसके तहत आप 50 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है. इसका सीधा सा मतलब यह हुआ कि आप छोटे स्तर से लेकर बड़े लेवल तक भेड़ बकरी पालन का काम शुरू कर सकते हैं.
केंद्र सरकार की योजनाओं का उठाएं फायदा
इतना ही नहीं किस भेड़ एवं बकरी पालन लोन के साथ-साथ अपने इस बिजनेस को एमएसएमई के तहत रजिस्टर करवाकर आप केंद्र सरकार की स्कीमों का भी फायदा उठा सकते हैं. अगर आप भी बिजनेस करने का प्लान कर रहे हैं तो सरकार की इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चल रही है. जिसकी मदद से किसान पशुपालन का काम कर रहे हैं और उन्हें इससे अच्छी इनकम कमाने का मौका मिल रहा है. फिर देर किस बात की है जल्द आवेदन करें. लोन से जुड़ी ज्यादा जानकारी बैंक से मिल जाएगी.