Goat Farming: इन टिप्स पर काम कर लिया तो बढ़ जाएगा बकरी पालन में मुनाफा, यहां डिटेल पढ़ें

अच्छी फसल और अच्छी नस्ल दोनों पशुपालन में मायने रखती हैं. ठीक उसी प्रकार बकरी पालन में भी ये नियम मायने रखता है.

बाड़े में बकरियां

नई दिल्ली. बकरी पालन के लिए कहा जाता है कि यह कम बजट में किया जाने वाला एक बेहतरीन कारोबार है. बकरी पालन को छोटे स्तर से लेकर बड़े लेवल तक किया जा सकता है. यानी आप चार-पांच बकरियां पालकर भी कमाई कर सकते हैं और अगर चाहे तो 50 से 100 बकरियों को रखकर भी अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि बकरी पालन हर तरह से फायदेमंद है. बकरी के दूध-मीट से जहां कमाई होती है तो वहीं इसके वेस्ट से खाद बनती है और पशुपालकों को इससे भी कमाई हो सकती है.

जब भी कोई पशुपालक बकरी पलता है या कोई और जानवरों को पलता है तो हमेशा ही इस बात का ख्याल लगता है कि उन्हें बीमारियों से बचाया जाए ताकि उनका पशु ज्यादा अच्छा प्रोडक्शन करे. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर बकरी पालन से जुड़े तमाम साइंटिफिक तरीकों को अपनाया जाए तो बकरी पालन और ज्यादा मुनाफा दे सकता है. इसके लिए जरूरी है कि बकरी पालन की ट्रेनिंग भी ली जाए. इस आर्टिकल में कुछ जरूरी टिप्स एक्सपर्ट द्वारा बताई गई है जिस, हम आपके साथ साझा कर रहे हैं.

बकरी प्रबंधन के लिए इन बातों का ख्याल रखें

बकरियों को कब और कैसे बेचें

Exit mobile version