नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के लिए गुड न्यूज आई है. असल में यहां सरकारी नौकरी करने का मौका मिल रहा है. प्रदेश के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों में 125 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती होगी. इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से सीजीपीएससी को प्रस्ताव भेजा गया है. जल्द ही भर्ती को लेकर सूचना जारी होगी. इसे असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छे मौके के तौर पर देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के करीब आधे पद खाली हैं.
जानकारी के अनुसार कई कॉलेजों में एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, फार्माकोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री जैसे बेसिक संकाय में एक साथ कई पद रिक्त हैं.
राज्य में हैं कितने मेडिकल कॉलेज
कुछ जगह तो संविदा शिक्षक के भरोसे ही पढ़ाई हो रही है. कई जगह स्थिति ऐसी है कि छात्रों को यूट्यूब, गूगल के भरोसे पढ़ाई करनी पड़ रही है.
ऐसे में नियमित सहायक प्राध्यापकों की भर्ती होना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिहाज से अच्छा माना जा रहा है.
संभावना है कि इस साल इसके लिए सीजीपीएससी से वैकेंसी निकलेगी. गौरतलब है कि राज्य में 10 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं.
सभी कॉलेजों में शिक्षकों के कई पद रिक्त चल रहे है.
बैंक में 10277 पदों पर निकली भर्ती
वहीं दूसरी ओर इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन ने क्लर्क के 10277 पदों के लिए वैकेंसी जारी कर दी है. आवेदन एक अगस्त से शुरू भी हो चुके हैं.
नोटिफिकेशन जारी होने तक 11 बैंकों ने इस परीक्षा के जरिए भर्ती करने पर सहमति दी है. 20 से 28 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार का किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना जरूरी है. परीक्षा अब चार चरणों में आयोजित की जाएगी. प्रीलिम्स एग्जाम क्वालिफाइंग एग्जाम होगा.
मेंस के अंकों के आधार पर ही मेरिट तैयार होगी. अभी तक दो बैंकों ने अपने वैकेंसी जारी नहीं की है.
ऐसे में पदों की संख्या और भी बढ़ सकती है। हर साल औसतन सात लाख छात्र परीक्षा देते हैं.