नई दिल्ली. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने जेल वार्डर सहित 2,119 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन शुरू है. उम्मीदवार dsssb.delhi.gov.in पर 7 अगस्त जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए
शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो 10वीं और 12वीं रखी गई है. वहीं संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री, बैचलर डिग्री, मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए. वहीं गुवाहाटी हाईकोर्ट में 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है. आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू है.
जेल वार्डर, जैब टेक्नीशियन, मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट 18-27 वर्ष, पीजीटी शिक्षक के लिए अधिकतम 30 वर्ष, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के लिए 18-32 वर्ष रखी गई है. आयु में छूट नियमानुसार लागू होगी.
कितनी लगेगी आवेदन फीस
आवेदन शुल्क के तौर सामान्य, ओबीसी को 100 रुपए देना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी (बैचनार्क विकलांगता वाले व्यक्ति) और पूर्व सैनिक के लिए निशुल्क है.
आवेदन करने के लिए DSSSB की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा. होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें. DSSSB Recruitment Advt 6/2024 पर क्लिक करें. अप्लाय ऑनलाइन पर क्लिक करें.
जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें. अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें। आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट कर है.
इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें. जान लें कि रिटन एग्जाम के बेसिस पर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी.
लास्ट डेट 31 जुलाई 2025 निर्धारित है.
हाईकोर्ट वाली भर्ती में कितने उम्र वाले लोग कर सकते हैं आवेदन गुवाहाटी हाईकोर्ट में 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है.
आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू है। उम्मीदवार ghconline. gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता की बात जाए तो ग्रेजुएशन की डिग्री और कंप्यूटर नॉलेज होनी चाहिए.
न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल है होनी चाहिए. आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग, ओबीसी को 500 रुपए और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी को 250 रुपए जमा करना होगा.
ऑफिशियल वेबसाइट gheonline.gov. in पर जाएं। होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें। अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें.
जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें। अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें. आवेदन फॉर्म सब्मिट कर दें। इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें.
रिटन टेस्ट, कंप्यूटर टेस्ट और वाइवा के आधार पर किया जाएगा.