नई दिल्ली. बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है. जबकि NHPC में अप्रेंटिस के पदों पर नौकरी का मौका है. बता दें कि मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की ओर से इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 के पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए उम्मीदवार mha.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है.
उम्र की सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 साल निर्धारित की गई है. ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी. उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी.
भर्ती से जुड़ी बाकी डिटेल क्या है
आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 650 रुपए और एससी, एसटी, पीएच के लिए 550 रुपए तय किया गया है.
आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं। नोटिफिकेशन में वैकेंसी के ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब अप्लाय ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें। सभी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें. फॉर्म भरने के बाद सबमिट करें. इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रखें.
चयन प्रक्रिया कुछ यूं है कि टियर 1 एग्जाम और टियर 2 एग्जाम के आधार पर होगा.
लास्ट डेट 11 अगस्त 2025 तय है.
इन पदों के लिए ऐसे करें आवेदन
वहीं नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन की ओर से ट्रेनी ऑफिसर और सीनियर मेडिकल ऑफिसर के लिए भर्ती निकली है.
उम्मीदवार nhpcindia.com पर आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता के तौर पर बीकॉम, बीएससी, बीटेक, बीई, एलएलबी, डिप्लोमा, आईटीआई, एमए, एमबीए, पीजीडीएम और पीजी डिप्लोमा होना चाहिए.
न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 30 साल है. रिजर्व कैटेगरी को उम्र में छूट दी जाएगी. आवेदन शुल्क फ्री है. आवेदन करने के वेबसाइट nhpcindia.com पर जाएं.
कॅरियर बटन पर क्लिक करें. भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें. Click here for Online Application पर क्लिक करके फॉर्म भरें.
फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें. इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें. चयन प्रक्रिया मेरिट बेसिस पर होगी.