नई दिल्ली. क्या आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं, अगर हां तो फिर तैयार हो जाइए. क्योंकि तो ये खबर आपके लिए ही है. असल में रेलवे ने बंपर भर्ती निकाली है. रेलवे की ओर नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी नॉन ग्रेजुएट पदों के लिए जल्द ही कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) प्रथम का आयोजन होने वाला है. कुल 3445 पदों पर यह भर्ती होगी. इसमें आरआरबी अजमेर में 71 पदों के पदों के लिए आरआरबी अजमेर के अधीन होने वाली परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे. एनटीपीसी पदों के लिए यह दूसरी बड़ी भर्ती परीक्षा है. बता दें कि विभिन्न शहरों में परीक्षा होगी.
इससे पहले एनटीपीसी ग्रेजुएट्स पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है. यह दूसरी भर्ती है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बैठेंगे. आरआरबी इस परीक्षा को भी प्रतिदिन तीन पारियों में आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. यह परीक्षा भी ठीक उसी तरह से कराई जाएगी, जिस तरह से एनटीपीसी ग्रेजुएट पदों के लिए परीक्षा हुई थी. यानी सुबह ना 7:30 से शाम को 6 बजे तक ज तीन पारियों में परीक्षा होगी.
विभिन्न शहरों में होगी परीक्षा
रेलवे भर्ती बोर्ड राजस्थान और हरियाणा के विभिन्न शहरों में यह परीक्षा होगी. पिछली परीक्षा राजस्थान के जयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा, सीकर, अलवर, हनुमानगढ़, श्री गंगानगर आदि शहरों में हुई थी। हरियाणा में हिसार में परीक्षा कराई गई थी. प्रतिदिन करीब 36 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा.
केंद्रों पर छात्रों का आधार ऑथेंटिकेशन किया जाएगा
परीक्षा केंद्रों पर नकल की रोकथाम और डमी कैंडिडेट्स पर लगाम कसने के लिए अभ्यर्थियों का आधार ऑथेंटिकेशन कराया जाएगा. इसलिए आरआरबी ने कहा है कि अभ्यर्थी अपना आधार कार्ड चैक करा लें, उसकी सारी जानकारियां सही और सक्रिय है. यदि कोई तकनीकी समस्या होगी तो अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश के समय परेशानी हो सकती है. जिससे आपका एग्जाम भी खराब हो सकता है. जो आपके लिए सही नहीं होगा.
फिर अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा
परीक्षा केंद्र पर आधार सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थी एनटीपीसी ग्रेजुएट पदों के लिए हुई परीक्षा में आरआरबी ने 35 हजार अभ्यर्थियों को एक दिन में बुलाया था. इसी तरह से इस परीक्षा में भी अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण प्रतिदिन 35 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया जा सकेगा. यही नहीं इसमें प्रति पारी अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ भी सकती है. माना जा रहा है कि करीब 12 हजार अभ्यर्थी प्रति पारी में बुलाए जा सकते हैं.