नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, व्यापमं की ओर से फार्मासिस्ट ग्रेड 2 पदों पर भर्ती की जाएगी. व्यापमं ने इस भर्ती के लिए तमाम तैयारी पूरी कर ली है. अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो आवेदन भी शुरू हो चुका है. इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए 1 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका दियसा गया है. आवेदन प्रक्रिया व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूरी करनी होगी. इस भर्ती परीक्षा में डी फार्मा, बी फार्मा और एम फार्मा पास अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे.
जानकारी के लिए बता दें कि पहले जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन कर दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है. उनका पुराना ही आवेदन मान्य होगा. इस बार जिन जिलों के लिए भर्ती की जा रही है, उनमें दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और सूरजपुर शामिल हैं. इन जिलों में कुल 25 पदों पर भर्ती की जानी है. यदि इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी कुछ और जानकारी चाहते हैं तो व्यापमं की आधिकारी वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यहां शुरू हुआ नयाा कोर्स
बीकानेर में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के द्वारा यूजीसी की एईडीपी के अंतर्गत चयनित महाविद्यालयों में प्रशिक्षुता डिग्री पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं.
आयुक्तालय ने एमएस कॉलेज में इन पाठ्यक्रमों के अंतर्गत बीएससी टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी ऑपरेशंस एईडीपी तथा बीकॉम में बीएफएसआई बैंकिंग, फाइनेंसियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस के एईडीपी डिग्री पाठ्यक्रम की मंजूरी प्रदान की गई है.
यह दोनों पाठ्यक्रम महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर से संबद्ध रहेंगे. प्राचार्य प्रो. नवदीप सिंह बैंस ने बताया कि दोनों कोर्सेज के संचालन व प्रवेश प्रक्रिया के लिए प्रो. अभिलाषा आल्हा को नोडल बनाया गया है.
बीएससी टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी के लिए प्रोफेसर निधि अग्रवाल, आचार्य गृह विज्ञान को तथा बीकॉम बीएफएसआई पाठ्यक्रम में डॉ. राधा सोलंकी, सह आचार्य वाणिज्य संकाय को पाठ्यक्रम प्रभारी बनाया गया.