GST: 54 चीजों की लिस्ट तैयार, आज से कम दामों पर मिलेंगे सामान, नहीं घटाया तो होगी कार्रवाई

जीएसटी के दाम घटाए गए.

नई दिल्ली. सरकार ने पिछले महीने 54 चीजों पर जीएसटी घटाने का फैसला किया था. अब इन चीजों की सूची तैयार हो गई है और दाम घटाने की भी बात कही जा रही है. इतना ही नहीं जो कोई विक्रेता दाम घटकर सामान नहीं बेचता तो है उसके खिलाफ एक्शन की भी तैयारी की जा रही है. 22 सितंबर से जीएसटी दरों में कटौती का ऐलान किया है. ऐसे में दाम कम करके सामान बेचा जा रहा है या नहीं, इसकी भी सख्त निगरानी सरकार करने जा रही है. इसके लिए मुकम्मल प्लान तैयार है. केंद्र और राज्य जीएसटी विभाग के फील्ड अफसर बाजार में अब औचक निरीक्षण करते नजर आएंगे.

अफसर हकीकत का पता लगाने को चीजों को खरीदेंगे. जिनके दाम घटाने की घोषणा की गई है यदि कोई भी टैक्स कटौती के हिसाब से ज्यादा दामों पर समान बेचता मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

क्या हो गई कार्रवाई
कहा जा रहा है कि दुकानदारों को मिलने वाले टैक्स क्रेडिट ब्लॉक किया जा सकता है. मतलब यह कि व्यापारी अपने द्वारा खरीदी गई वस्तुओं पर सेवाओं पर चुकाया जाने वाले जीएसटी को अपनी बिक्री पर लगने वाले टैक्स से समायोजित नहीं कर पाएगा. यानी उसे टैक्स के रूप में ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा.

केंद्रीय जीएसटी विभाग की तरफ से कहा गया है कि नोटिस के मुताबिक जिनके दाम घटाए गए हैं, ऐसी 54 चीजों की सूची बनाई गई हैं.

जिसमें एक तरह के प्रोडक्ट की सूची एक तरफ रखी गई है. दूसरे तरह के प्रोडक्ट की दूसरी तरफ रखी गई है.

मसलन सभी को स्टेशनरी बुक्स की सची एक जगह रखी गई है. किचन के सारे बर्तन प्रसाधन और घरेलू कामकाज की वस्तुएं एक जगह रखी गई हैं.

अधिकारियों का कहना है कि 54 उत्पादों की सूची सौंप दी गई है. उनसे कहा गया है कि वह सभी वस्तुओं के मौजूद दम बाजार में जाकर पता करें.

22 के बाद उन्हें दूसरे टेबल में कटौती के बाद दम अंकित करना होगा. यह सूची हर कस्बे में लगेगी. जहां दाम नहीं घटे हैं, उन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

सरकार का कहना है कि उसे कंपनियों पर भरोसा है कि जीएसटी में की गई कटौती का फायदा आम इंसानों तक पहुंचाएगी. इसके लिए सरकार ने तेजी से बहुत कम समय में कंपनियों के टैक्स रिफंड भी करने का काम किया है.

Exit mobile version