MBBS के लिए कर पाएंगे 29 से रजिस्ट्रेशन, जानें किस तरह होंगे दाखिले

एडमिशन की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एमबीबीएस में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा दे चुके छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. यह रजिस्ट्रेशन 29 जुलाई तक किए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक 1 अगस्त से ऑल इंडिया कोटे से प्रवेश लेने वाले छात्र कॉलेज में रिपोर्टिंग कर सकते हैं. स्टेट कोटे में प्रवेश लेने वाले छात्रों को 7 अगस्त से कॉलेज में रिपोर्टिंग करना होगा. एमसीसी ने नीट यूजी की ऑल इंडिया कोटे की सीटों के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है.

अपनी पसंद से फार्म भरने का भी प्रोसेस शुरू हो चुका है. 28 जुलाई शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक पसंद भरकर लॉक करना जरूरी होगा. पसंद में सुधार के लिए दोबारा से कोई करेक्शन विंडो नहीं खुलेगी. इसलिए छात्र जो भी चीजें चुनें, सोच-समझकर और सावधानी से भरना होगा.

तो क्या दोबारा करना होगा रजिस्ट्रेशन
अगर किसी छात्र को पहले राउंड में कोई सीट अलॉट नहीं होती है, तो उसे दूसरे राउंड में भाग लेने के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी.

आमतौर पर अन्य काउंसलिंग में दूसरे राउंड में भाग लेने के लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है.

अलॉटमेंट के बाद 1 से 6 अगस्त तक अलॉटेड मेडिकल, डेंटल या नर्सिंग कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.

इसके लिए छात्र ओरिजिनल दस्तावेज, दो सेट स्व-प्रमाणित फोटो कॉपी और निर्धारित फीस के साथ कॉलेज में उपस्थित हों.

छात्रों को अगली क्लास में किया जाएगा प्रमोट
वहीं उच्च शिक्षा विभाग ने आगामी 15 दिनों के भीतर सेकंड ईयर, थर्ड ईयर और फोर्थ ईयर के लिए छात्रों के प्रवेश नवीनीकरण (प्रमोशन) की प्रक्रिया को पूरा करने का आदेश जारी किया है.

इस आदेश के अनुसार, संबंधित कोर्सेस के परीक्षा परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के अंदर छात्रों को अगली कक्षा के लिए प्रमोट किया जाएगा.

हालांकि, इस आदेश से छात्रों के बीच कॉलेजों और छात्रों के भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है, क्योंकि कई विश्वविद्यालयों में अभी तक यूजी फर्स्ट और सेकंड ईयर के रिजल्ट घोषित नहीं किए गए हैं.

ऐसे में यूजी सेकंड ईयर और थर्ड ईयर में प्रमोशन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Exit mobile version