Milk Production: 20 लीटर दूध देने वाली गाय को एक दिन में खिलाएं इतना फीड, कम नहीं होगा प्रोडक्शन

पशु एक्सपर्ट कहते हैं कि खीस पिलाने के बाद दूसरा नंबर आता है बछिया को उचित पोषण देने का. इसके लिए आहार के साथ ही साफ पानी भी उचित मात्रा में देना चाहिए.

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली. अक्सर पशुपालक भाई ये सवाल करते हैं कि वह अपनी दूध देने वाली गाय को कितना फीड खिलाएं कि उसका दूध उत्पादन कम न हो और दिन-ब-दिन बढ़ता ही रहे? एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि डेयरी फार्मिंग के लिए पाली जा रही गाय को अगर जरूरत के मुताबिक खुराक नहीं मिलेगी तो इससे न सिर्फ उसका दूध उत्पादन कम होगा, बल्कि उसकी सेहत भी खराब हो जाएगी. ऐसे में उन्हें बीमारियां भी लग सकती हैं, जो डेयरी फार्मिंग के काम के लिए कभी भी सही नहीं है. इसलिए जरूरी है कि गायों को उनकी क्षमता के मुताबिक और उनके उत्पादन के मुताबिक खुराक दी जाए. ताकि उनका उत्पादन अच्छा रहे. उनकी सेहत भी अच्छी रहे.

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि दूध देने वाली गाय को कितना फीड खिलाना चाहिए. मान लेते हैं कि आपकी गाय 20 लीटर दूध का उत्पादन करती है, यानी 10 लीटर सुबह 10 लीटर शाम में तो उसे कितना फीड देना चाहिए. इस बात की जानकारी हम यहां आपको देने जा रहे हैं. जिससे आपकी गाय का दूध का उत्पादन कम नहीं होगा और वह डेयरी फार्मिंग के काम में आपको मुनाफा देती रहेगी. आइए इस बारे में जानते हैं.

10 किलो फीड खिलाना चाहिए
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि अगर कोई गाय 20 लीटर दूध का उत्पादन करती है तो उसे 10 किलो फीड देना चाहिए. इसमें मिनरल मिक्सर भी देना चाहिए. इसमें डीसीपी और सीपी को मिलना चाहिए. कोई भी फीड पशु को देना है तो वह दो टाइम में देना है. यानी 5 किलो एक वक्त में देना है और 5 किलो दूसरे वक्त में. इसे दूध का उत्पादन बेहतर रहेगा. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि पशु जितना दूध दे रहा है, उसे आधा फीड देना ही चाहिए. यह उसकी मुकम्मल खुराक हो जाती है.

ये चीजें भी फीड में करें शामिल
फीड में और क्या-क्या दिया जाना चाहिए यह जानना भी बेहद ही जरूरी है. आप फीड के तौर पर 2 किलो पैलेट, 2 किलो मिक्स चूरी भी पशु को खिला सकते हैं. वहीं आधा किलो सरसों की खली पशुओं के फीड में जरूर खिलाएं. इसके अलावा आधा किलो बिनौला की खली भी पशुओं को खिलानी चाहिए. बता दें कि ये सारी चीजें दो टाइम में देनी है. तभी इस गाय का दूध उत्पादन बेहतर रहेगा और वो आपको डेयरी फार्मिंग के काम में मुनाफा देती रहेगी. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि अगर पशुओं की खुराक में कमी हो जाती है तो इससे उनका दूध उत्पादन बेहद कम हो जाता है, जो डेयरी फार्मिंग के काम में नुकसान पहुंचाने वाला होता है. इसलिए उनकी खुराक में कमी नहीं करनी चाहिए.

Exit mobile version