Government Scheme: सरकार मछुआरों का करा रही है मुफ्त में बीमा, यहां पढ़ें योजना की डिटेल

Fisheries, Fish Rate, Government of India, Live Stock Animal News, Boat

मछली पकड़ते मछुआरे (फोटो CMFRI)

नई दिल्ली. मछली आजीविका चलाने वाली मछुआरों के लिए अच्छी खबर है. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत उनका पांच लाख रुपए तक का बीमा कराया जा रहा है. अगर आप भी मछली पकड़ने का काम करते हैं यानि मछुआरे हैं तो इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. जिससे भविष्य में कोई दुर्घटना होने पर आपको सरकार की ओर से आर्थिक मदद मिलेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत मृत्यु, विकलांगता के साथ-साथ सड़क दुर्घटना अस्पताल में भर्ती होने के इलाज आदि चीजों को कवर किया गया है. इस योजना के जरिए मछुआरों को प्रीमियम नहीं देना है.

गौरतलब कि सरकार चाहती है कि मछली पालन को बढ़ावा दिया जाए और देश में मछली उत्पादन का काम बढ़े. ताकि किसानों की इनकम बढ़ सके. इसको लेकर सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. तालाबों में मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार मछली पालन को लोन देती है और नदियों से मछली पकड़ने वाले मछुआरों को भी आर्थिक मदद की जाती है. प्रधानमंत्री योजना के तहत सरकार मछुआरों का बीमा करा रही है. ​बिहार सरकार की पशु एवं मत्स्य संसाधान विभाग की ओर प्रधानमंत्री मत्स्य सपंदा योजना के तहत चलाई जा रही योजना के बारे में डिटेल से जानकारी दी गई है. इस इस बारे में जानते हैं कि किसे योजना का फायदा मिलेगा.

किसे किया जाएगा बीमित, क्या है फायदा

Exit mobile version