नई दिल्ली. अब हर एक पोल्ट्री फॉर्मर्स को बड़ा मंच मिलेगा. इसके लिए पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया (PFI) ने दुनियाभर में लाइव स्टॉक एक्सपो करने वाली एक बड़ी कंपनी वीएनयू यूरोप से समझौता किया है. ताकि भारत में पोल्ट्री फार्मर्स को बड़ा प्लेटफार्म मिल सके. दरअसल, ये कंपनी भारत में पहली बार एक्सपो आयोजित करेगी. बताया जा रहा है अगले साल 2026 में VIV सेलेक्ट इंडिया के नाम से ये एक्सपो देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. हाल ही में चार जुलाई को कंपनी ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान VIV सेलेक्ट इंडिया 2026 को लांच करने की घोषणा की थी.
वीएनयू यूरोप कंपनी के सीईओ जेरोन वैन हूफ की मानें तो भारत उन देशों में शामिल है जो एनिमल प्रोटीन का बढ़ता हुआ बड़ा बाजार है. यही वजह है कि एक्सपो का आयोजन फीड टू फूड की थीम पर किया जाएगा.
पोल्ट्री किसानों की जरूरतें होंगी पूरी
भारत एनिमल प्रोटीन और पशुधन क्षेत्र दुनिया के सबसे गतिशील और तेजी से बढ़ने वाले बाजारों में से एक है, यही वजह है कि दुनियाभर के लोगों की देश पर नजर है. वहीं दूसरी ओर देश में 140 करोड़ की बढ़ती आबादी में उच्च गुणवत्ता वाले पशु प्रोटीन की मांग में इजाफा हो रहा है. इसे पूरा करने के लिए पोल्ट्री प्रोडक्ट बेहतरीन जरिया हैं, चाहे वो अंडा हो या फिर चिकन. अगले साल होने वाले इस अहम आयोजन और वीएनयू यूरोप से हाथ मिलाने के बारे में पीएफआई के प्रेसिडेंट रनपाल ढांढा ने बताया कि इस एक्सपो का मकसद जमीन से जुड़े और छोटे पोल्ट्री फार्मर को एक्सपो से जोड़ना है. इससे फार्मर की जरूरतें पूरी होंगी और पोल्ट्री सेक्टर में बदलाव आएगा.
अप्रैल में तीन दिन आयोजित होगा एक्सपो
रनपाल ढांढा ने बताया कि अगले साल 2026 में जब VIV Select India 2026 का आयोजन यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, दिल्ली में किया जाएगा तो यहां पर 150 से ज्यादा कंपनियों को बुलाया जाएगा. इसमें न सिर्फ देश की बल्कि विदेशी कपंनियां भी होंगी. उन्होंने बताया कि कम से कम 25 विदेशी कंपनियां तो एक्सपो का हिस्सा होंगी ही. वहीं पोल्ट्री सेक्टर से जुड़े हर किसी को एक्सपो में शामिल करने के प्लान पर काम होगा. इस एक्सपो के बारे में बताया गया है कि इसे एनिमल प्रोटीन और पशुधन उद्योग के लिए तैयार किया गया फीड टू फूड ट्रेड शो कहा जा सकता है.

जानें क्या होगा फायदा
2026 में होने वाले इस एक्सपो के कई फायदे भी होंगे. इससे पशु पोषण और चारा मिलिंग से लेकर पशु स्वास्थ्य समाधान और सप्लाई चेन का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों को आपस में जोड़ा जा सकेगा. वहीं VNU यूरोप की वैश्विक विशेषज्ञता और नेटवर्क के साथ भारतीय बाजार की पीएफआई की जानकारी एक मजबूत प्लेटफार्म बनेगी. वीएनयू यूरोप कंपनी के सीईओ जेरोन वैन हूफ कहा कि भारत के निर्णय लेने वालों, निर्माताओं और खरीदारों को इससे सेक्टर के लीडर तक सीधी पहुंच आसानी होगी. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ पोल्ट्री नहीं डेयरी और फिशरीज सेक्टर के लिए भी फायदेमंद होगा. साथ ही बाजार की डिमांड और लाइव स्टॉक से जुड़े ग्राहकों की जरूरत क्या है इसका भी पता चलेगा.