Poultry Farming: यहां जानें 100 देशी मुर्गी पालने पर कितना आएगा खर्च और क्या होगा मुनाफा

ranikhet disease

मुर्गी पालन की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. मुर्गी पालन करके अच्छी कमाई की जा सकती है लेकिन इसके लिए पहले यह पता होना जरूरी है कि मुर्गी पालन में कितना खर्च आता है. क्योंकि किसी भी काम को शुरू करने से पहले बजट सबसे अहम होता है. मान लीजिए कि आप देसी मुर्गी पालन करना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इस तरह के मुर्गी पालन में कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा. आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे कि अगर आप 100 देसी मुर्गी पालते हैं तो उसमें कितना खर्च आएगा और आपको कितना मुनाफा मिलेगा.

बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (Department of Animal and Fishery Resources) की ओर से लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (Livestock Animal News) को बताया गया कि अगर आप 100 मुर्गियां को पालना चाहते हैं तो इसके लिए चिक्स को खरीदना होगा जो मुर्गियों के छोटे बच्चे कहलाते हैं और इसी से आपके काम की शुरुआत होगी.

कितना करना होगा इंवेस्टमेंट
बता दें कि देसी मुर्गियों की चिक्स रेट अलग-अलग हो सकते हैं. मान लीजिए कि आप देसी चिक्स खरीदते हैं तो इस पर आपको तीन हजार रुपए का खर्च आएगा.

वहीं उसके बाद बात आती है इसकी देखभाल करने की. हालांकि इसमें कोई खास बीमारी तो नहीं होती लेकिन फिर भी बीमारी से बचने के लिए दवा देना जरूरी होता है. इसपर हजार रुपए खर्च आता है.

मुर्गी पालन में बिजली की जरूरत पड़ती है. इस पर तकरीबन 500 रुपए का खर्च आता है.

सबसे ज्यादा खर्च फीड पर आता है. 70 फीसदी का खर्च मुर्गियों को खाना खिलाने पर ही आता है और फीड को खाकर ही मुर्गियां वजन बढ़ाती हैं.

एक्सपर्ट का कहना है कि अगर 1 किलो वजन करने पर मुर्गियों को बेचना है तो उसे 2 किलो दाना खिलाना पड़ता है.

इस तरह 100 मुर्गियों के लिए 200 किलो अनाज की जरूरत पड़ेगी. फीड की कीमत 1500 से लेकर 2400 रुपए तक आती है.

अगर एक पैकेट की कीमत 24 रुपए भी मान लीजिए तो इस तरह मुर्गियों के खाने का खर्च 9600 हो जाएगा और कुल खर्च 14100 रुपए आएगा.

निष्कर्ष
अब बात करते हैं मुनाफे की. मान लेते हैं कि आपकी पांच मुर्गियों की डेथ हो गई और अपने औसतन एक मुर्गी को ढाई सौ रुपए में बेचा तो इस तरह 23 हजार 500 में मुर्गियां बिकेंगी.

Exit mobile version