नई दिल्ली. चूजों को पहले दिन से सही तरह से देखभाल की जरूरत होती है. क्योंकि यही वो चूजे हैं जो आगे चलकर पोल्ट्री फॉर्मर्स की कमाई का जरिया बनते हैं. पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर देखभाल में लापरवाही हो जाती है तो फिर चूजों की ग्रोथ अच्छी नहीं होती है. वो बेहतर प्रोडक्शन नहीं कर पाते हैं. इससे पोल्ट्री फार्मिंग में फायदे की जगह नुकसान होने लग जाता है. अक्सर फार्मर्स की शिकायत रहती है कि उनके चूजे कमजोर हो जाते हैं और फॉर्म में मृत्युदर भी दिखाई देती है. यहां हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे चूजा तंदुरुस्त भी रहेगा और उसमें मृत्यु दर भी नहीं दिखाई देगी.
अगर चूजों की सही ग्रोथ नहीं होती है तो फिर पोल्ट्री फार्मिंग में ज्यादा फायदा नहीं होता है. इसलिए जरूरी है कि उनकी ग्रोथ कम न होने दी जाए. पोल्ट्री फॉर्म में कई तरह की शिकायत आती हैं कि चूजे दाना नहीं खा रहे हैं, पानी नहीं पी रहे हैं और उनका वजन धीरे-धीरे बढ़ रहा है. एक्सपर्ट के बताए तरीकों से देखभाल करें तो फिर फायदा ज्यादा होगा. आइये जानते हैं इसके बारे में.
ऐसे दें फीड: मुर्गी पालन में 70 प्रतिशत का खर्च फीड पर ही होता है. अगर हमेशा ही साफ और संतुलित फीड चूजों को दें तो ये भी जान लें कि बाजार में उम्र के लिहाज से फीड मिलता है जो खरीदकर आप चूजों को दे सकते हैं. ये ख्याल रखें कि फीड नमी में रखा हो. इससे फीड में फफूंद लग जाएगी और इसे खाने से बीमारी हो सकती है. कोशिश करें कि जितना फीड लाएं उसे खत्म कर लें और फिर दूसरा लाएं. ज्यादा स्टोर करने से ये खराब हो सकता है.
एक चूजे को मुर्गी बनने में 13 किलो दाने की जरूरत: एक चूजे को मुर्गी बनने के लिए लगभग 13 किलो दाने की जरूरत होती है. एक मुर्गी दिन भर में लगेभग 100-120 ग्राम दाना रोज खाती है. इस लिहाज से देखा जाए तो साल भर में लगभग 40 किलो दाना खाती है. सात दिनों तक खिलाएं प्रीस्टार्टर फीड: चूजा लाएं तो एक से लेकर 7 दिनों तक आप उन्हें प्री स्टार्टर फीड खिलाएं. यह फीड चूजों खिलाने से उनकी जरूरत पूरी होती है. जबकि ग्रोथ भी तेजी से होती है. जब 7 दिन कंप्लीट हो जाए तो चूजों को प्री स्टार्टर फीड देना बंद कर देना है. इसके बाद आपको 8 से 30 दिन तक मुर्गियों को स्टार्टर फीड खिलाना है. यह फीड आसानी से मार्केट में उपलब्ध हो जाता है. वहीं मुर्गियां जब फार्म के अंदर एक महीना गुजार ले तब उसके बाद से 31 दिनों से 60 दिनों तक आपको मुर्गियों को ग्रोवर फीड खिलाना चाहिए. ग्रोवर फीड खिलाने से मुर्गियां तेजी के साथ ग्रोथ करती हैं. उनका वजन भी बढ़ता है. मुर्गियां खुद को हैल्दी रखने में भी कामयाब रहती हैं.