Poultry Farming: अंडा देने वाली मुर्गी रोज कितना खाती है दाना, ब्रॉयलर को कितना खिलाया जाता है, ये भी जानें

poultry news

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. अंडा देने वाली मुर्गियां लेयर नस्ल की होती हैं. इन्हें लेयर मुर्गियों के तौर पर जाना जाता है. जबकि हम जो चिकन खाते हैं वो ब्रॉयलर मुर्गे होते हैं. जिन्हें ज्यादातर फार्म में तैयार किया जाता है. चाहे अंडा देने वाली लेयर मुर्गी हो या फिर मीट उत्पादन करने वाला ब्रॉयलर मुर्गा, खाने की जरूरत तो दोनों को ही पड़ती है. हो सकता है कि आपके दिमाग में ये सवाल आ रहा हो कि आखिर दोनों को हर दिन कितना दाना दिया जाता है? इसी सवाल का जवाब इस आर्टिकल में हम आपको देंगे.

यूपी पोल्ट्री एसोसिएशन (UP Poultry Association) के अध्यक्ष नवाब अली ने लाइव स्टक एनिमल न्यूज को बताया कि (Livestock Animal News) को बताया कि ब्रॉयलर मुर्गे लेयर मुर्गियों की तुलना में ज्यादा दाना खाते हैं.

लेयर मुर्गियां कितना दाना खाती हैं, यहां पढ़ें
होलसेल में 5 से 6 रुपये का बिकने वाला अंडा मुर्गी रोजाना एक ही देती है. लेकिन इसके लिए उसे अलसुबह से लेकर देर शाम तक चुगने के लिए दाना चाहिए होता है.

अगर मुर्गियों को दाना देने में थोड़ी बहुत देरी भी होती है तो अंडे का उत्पादन कम हो जाता है. लेयर बर्ड एक साल में 280 से 290 तक अंडे देती है.

ठंड के मौसम में लेयर मुर्गी 105 ग्राम दाना खाती है. वहीं गर्मियों में उन्हें 100 ग्राम दाना खाने के लिए दिया जाता है.

यह दाना उन्हें दिन में तीन से चार बार में दिया जाता है. इस दाने के साथ गर्मी हो या सर्दी हर रोज उन्हें 10 ग्राम कंकड़-पत्थर पीसकर भी खिलाया जाता है.

ब्रॉयलर मुर्गों के बारे में भी ये जानें
ब्रॉयलर चिकन को 30 से 35 दिन में मोटा ताजा करने का टॉरगेट होता है. इसलिए ब्रॉयलर मुर्गे को ज्यादा दाना खिलाना पड़ता है.

इन्हें हर रोज दिन-रात में मिलाकर 125 ग्राम तक दाना खिलाया जाता है. ब्रॉयलर ब्रीड के मुर्गों के बीच हर वक्त दाना मौजूद रहता है.

जबकि अंडा देने वालीं लेयर बर्ड को वक्त पर ही दाना खिलाया जाता है.

Exit mobile version