Poultry Farming News: कैसे शुरू करें ब्रॉलयर मुर्गा पालन, जानें कितने दिनों में हो जाता है तैयार

bird flu, poultry, livestock animal news

पोल्ट्री फार्म का प्रतीकात्मक फोटो. livestock animal news

नई दिल्ली. अगर आप मुर्गी पालन पालन करना चाहते हैं तो लेयर मुर्गी जो अंडा देती है उसे पाल सकते हैं. वहीं ब्रॉयलर मुर्गा भी पाल सकते हैं जिससे मीट का उत्पादन होता है. क्योंकि मुर्गी पालन एक ऐसा काम है, जिससे आप अच्छा खासा फायदा उठा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चाहे लेयर मुर्गियां हों या फिर ब्रॉयलर मुर्गा दोनों से ही आपको अच्छी खासी कमाई हो सकती है. बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (Department of Animal and Fish Resources) के एक्सपर्ट का कहना है कि मुर्गी पालन का काम छोटे स्तर पर भी शुरू किया जा सकता है बाद में इसे बढ़ाया जा सकता है.

इस आर्टिकल में लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (Livestock Animal News) आपको ब्रॉयलर मुर्गा पालने के बारे में जानकारी देने जा रहा है. यहं हम आपको बताएंगे कि कैसे इससे आपको अच्छी खासी कमाई हो सकती है, तो आईए जानते हैं इस बारे में डिटेल से.

कैसे पालें ब्रॉयलर मुर्गा
मुर्गों को मीट उत्पादन के लिए पाला जाता है. इसे 30 से 40 दिन के लिए पाला जाता है और फिर से व्यापारियों के हाथ बेच दिया जाता है.

ब्रॉयलर मुर्गे कम समय में तेजी से बढ़ते हैं. क्योंकि इन्हें ऐसा फीड खिलाया जाता है जिससे जल्दी से ग्रोथ करें और वजन ज्यादा हो जाए ताकि अच्छी कमाई हो सके.

मुर्गों को अच्छी देखभाल और अच्छे फीड की जरूरत होती है. इसी वजह से 30 से 40 दिन में इनकी ग्रोथ हो जाती है और इनका वजन दो से ढाई किलो तक हो जाता है.

आमतौर पर मुर्गों का होलसेल दाम 100 रुपए के आसपस रहता है. या कई बार उससे ज्यादा भी हो जाता है. जबकि रीसेल में इसका दाम और अच्छा मिलता है.

निष्कर्ष
अगर आप ब्रॉयलर मुर्गा पालते हैं तो आपको फार्म की जरूरत पड़ेगी और फिर इसस आपको अच्छी कमाई होगी. इसलिए ब्रॉयलर मुर्गा पालना एक अच्छा काम हो सकता है.

Exit mobile version